बेंगलुरु: आपने कई तरह के पेट लवर देखे होंगे. वे अपने पेट्स को हर तरह की लग्जरी देने की कोशिश करते हैं. लेकिन बेंगलुरु (Bangalore) के एक शख्स ने एक ऐसा खास नस्ल नस्ल का कुत्ता खरीदा है जिसकी कीमत जानकर आपके होश उड़ जाएंगे. बेंगलुरु के एक डॉग ब्रीडर (dog breeder) ने कुछ दिन पहले एक दुर्लभ कोकेशियन शेफर्ड कुत्ता (Caucasian Shepherd Dog) खरीदा है. इस डॉग की कीमत 20 करोड़ रुपये बताई जा रही है.
इस शख्स का नाम सतीश बताया जा रहा है. वो एक डॉग ब्रीडर हैं. बेंगलुरु में उनका एक केनेल भी है. उन्होंने हैदराबाद (Hyderabad) के एक ब्रीडर से कोकेशियन ब्रीड का ये रेयर नस्ल का डॉग खरीदा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘कैडबॉम हैदर’ डॉग की उम्र 1.5 साल की है. उसने त्रिवेंद्र और एक दूसरे डॉग शो में भी हिस्सा लिया था. खास बात यह है कि उसने इस कॉम्पटीशन में कई पदक भी जीते थे. एक अखबार को दिए गए इंटरव्यू में डॉग के मालिक सतीश ने बताया है कि ‘कैडबॉम हैदर’ साइज में काफी बड़ा है. यह काफी फैंडली डॉग है. वह आराम से घर पर रहता है.
बताया जाता है कि सतीश महंगे और दुर्लभ नस्ल के डॉग को खरीदने के लिए जाने जाते रहे हैं. 2016 में वह भारत के पहले व्यक्ति बने थे जिनके पास को कोरियाई मास्टिफ ब्रीड के डॉग थे. इन कुत्तों की कीमत 1 करोड़ रुपये बताई जाती है. उन्होंने इन कुत्तों को चीन से मंगवाया था. एयरपोर्ट से लग्जरी कार में उन्होंने डॉग को घर लाया था.
बता दें कि कोकेशियन शेफर्ड को एक गॉर्ड डॉग के तौर पर जाना जाता है. यह कुत्ता स्वभाव से काफी निडर होता है. यह अपने फ्रेंडली नेचर के लिए भी जाना जाता है. यह नस्ल खास तौर पर जॉर्जिया, अर्मेनिया, अजरबैजान, ओसेटिया, दागेस्तान और रुस के कुछ हिस्सों में पाया जाता है. विदेशों में सर्दियों के मौसम के दौरान इस ब्रीड के कुत्तों को घरों की सुरक्षा के लिए इस्तेमाल किया जाता है. यह कुत्ता भेड़िए और कोयोटे जैसे शिकारी जानवरों से पशुओं की रक्षा भी करते हैं. पूरी तरह से विकसित कोकेशियन शेफर्ड का वजन 70 किलोग्राम से ज्यादा हो सकता है. इसकी ऊंचाई करीब 30 इंच की हो सकती है. इस ब्रीड की लाइफ 10 से 12 साल होती है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved