• img-fluid

    US में प्रवासियों के रहने की अवधि 180 से बढ़ाकर की 540 दिन, भारतीयों को मिलेगा सबसे ज्यादा लाभ

  • April 06, 2024

    वाशिंगटन (Washington)। अमेरिकी नागरिकता व आव्रजन सेवा (यूएससीआईएस) (US Citizenship and Immigration Services – USCIS) ने अस्थायी अंतिम नियम (टीएफआर) (Temporary Final Rule – TFR) की घोषणा की है। इसमें कार्य परमिट के लिए आप्रवासियों की पात्रता का विस्तार किया गया है। इसके तहत कुछ रोजगार प्राधिकरण दस्तावेजों (ईएडी) (Employment Authorization Documents -EAD) के लिए स्वचालित 180 दिन की अवधि 540 दिनों तक बढ़ा दी गई है। यानी अमेरिका (America) में रहने की अवधि बढ़ जाएगी, जिसका सर्वाधिक लाभ भारतीयों को मिलना तय है।


    इस कार्रवाई के तहत गत 12 महीनों में ईएडी प्रसंस्करण अवधि काफी कम कर दी गई है। बृस्पतिवार देर शाम घोषित ये अस्थायी उपाय, पहले से ही कार्य-अधिकृत गैर-नागरिकों को उनके लंबित ईएडी नवीनीकरण आवेदनों पर निर्णय लेने की प्रतीक्षा के वक्त, उनके रोजगार प्राधिकरण और दस्तावेजीकरण में चूक से रोकेंगे। इससे अमेरिकी नियोक्ताओं के लिए संचालन की निरंतरता भी सुव्यवस्थित हो सकेगी।

    यह बाइडन प्रशासन द्वारा कार्य-अधिकृत व्यक्तियों को कार्यबल में शामिल करने के लिए नवीनतम कदम है। यह ऐतिहासिक घोषणा, विशेष रूप से दक्षिण एशियाई प्रवासियों को लाभ पहुंचाने वाली होगी। यह व्हाइट हाउस एशियन अमेरिकन एंड नेटिव हवाईयन पैसिफिक आइलैंडर (एएएनएचपीआई) आयोग में राष्ट्रपति बाइडन के सलाहकार अजय भुटोरिया द्वारा की गई एक सिफारिश का क्रियान्वयन है।

    ग्रीन कार्ड बैकलॉग में कमी आएगी
    इन प्रयासों का लक्ष्य अमेरिका में लगातार आव्रजन सुधार और ग्रीन कार्ड बैकलॉग में कमी लाना है। इससे 10 लाख से अधिक दक्षिण एशियाई लोगों को भरपूर लाभ मिल सकेगा। विशेष रूप से, व्हाइट हाउस एएएनएचपीआई आयोग को उनकी पिछली सिफारिशों के कारण बाइडन प्रशासन ने अमेरिका में एच-1बी वीजा में घरेलू नवीनीकरण स्टैम्पिंग को सक्षम करने के वास्ते एक पायलट कार्यक्रम शुरू किया है।

    सहयोगात्मक प्रयासों का प्रमाण
    यूएससीआईएस की घोषणा सामुदायिक वकालत और नीतियों को आकार देने में सहयोगात्मक प्रयासों का एक प्रमाण है। यह आप्रवासी समुदायों को सीधे प्रभावित करती है, जिसका असर नवीकरण तंत्र पर पड़ा।

    2022 में कवर सभी श्रेणियों पर लागू
    यूएससीआईएस के एक प्रवक्ता के अनुसार, यदि नया विनियमन लागू नहीं किया गया तो आठ लाख अप्रवासियों की नौकरी खोने का खतरा था। बाइडन प्रशासन ने दूसरी बार 540 दिनों के विस्तार की घोषणा की है। अक्तूबर-23 को यह वापस 180 दिनों का हो गया था। नया विस्तार उन सभी अप्रवासी श्रेणियों पर लागू होगा जो 2022 में कवर की गई थीं।

    Share:

    सोना और चांदी के भाव में तेजी, पहली बार 70 हजार रुपये के पार निकला गोल्‍ड

    Sat Apr 6 , 2024
    नई दिल्‍ली (New Delhi) । कीमती धातुओं (precious metals) के लिए यह सप्ताह ऐतिहासिक साबित हुआ. सप्ताह के दौरान दोनों प्रमुख कीमती धातुओं सोना और चांदी (gold and silver) के भाव में शानदार तेजी दर्ज की गई. उसके दम पर सोना जहां सप्ताह के दौरान कम से कम 3 बार नया सर्वकालिक उच्च स्तर बनाने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved