img-fluid

देश की जनता आपको पहचान गई है, कुछ लोग पहचान रहे हैं, कुछ आगे पहचान जाएंगे- PM मोदी

February 07, 2022


नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण के लिए धन्यवाद प्रस्ताव पर संसद में हुई बहस का जवाब देते हुए विपक्ष पर खूब बरसे। उन्होंने खासकर कांग्रेस को एक-एक राज्य में लंबे समय से मिल रही हार का हवाला देकर अहंकारी बताया। पीएम ने कई राज्यों के नाम लेकर बताया कि कांग्रेस कहां, कितने वर्षों से सत्ता से बाहर है। उन्होंने कहा, ‘यूपी बिहार गुजरात में 37 साल पहले जनता ने आपके लिए वोट किया था बंगाल में 1972 में आपको पसंद किया था।’

पीएम ने पूछा- छोटे किसानों से इतनी दुश्मनी क्यों?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण में कृषि कानूनों को वापस लिए जाने की पीड़ा भी झलकी। उन्होंने राजनीति के लिए देश के छोटे किसानों के हितों की अनदेखी करने के लिए अपनी नाराजगी का इजहार किया। मोदी ने कहा, ‘इतने वर्षों तक देश पर राज करने वाले और महलनुमा घरों में रहने के आदी, छोटे किसान के कल्याण की बात करना भूल गए हैं। भारत की प्रगति के लिए छोटे किसान को सशक्त बनाना जरूरी है। छोटा किसान भारत की तरक्की को मजबूत करेगा।’ उन्होंने नए कृषि कानूनों का विरोध करने वाले दलों से पूछा कि आखिर वो छोटे किसानों से इतना नफरत क्यों करते हैं?

देश की भलाई वाली योजनाओं का भी मजाक उड़ाया गया
पीएम ने कहा कि विपक्ष विरोध के लिए विरोध करता है। उन्होंने कहा, ‘आए दिन आपलोग औरों को नीचा दिखाने के लिए महात्मा गांधी का नाम लेते हैं। महात्मा गांधी ने स्वदेशी का नारा दिया था… अगर हम लोकल के लिए वोकल होने की बात कर रहे हैं तो क्या हम महात्मा गांधी के सपनों को पूरा नहीं कर रहे हैं? फिर विपक्ष द्वारा इसका मजाक क्यों उड़ाया जा रहा था? हमने योग और फिट इंडिया की बात की, लेकिन विपक्ष ने भी इसका मजाक उड़ाया।’


कोरोना जैसी वैश्विक आपदा में भी तुच्छ राजनीति हुई: मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (AAP) पर कोविड-19 महामारी में भी तुच्छ राजनीति की। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस की पहली लहर के दौरान मुंबई में नेताओं ने फ्री टिकट देकर मजदूरों से कहा कि अपने-अपने घर जाओ। ऐसा तब किया गया जब विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के दिशा-निर्देशों के अनुसार जो जहां था, उसे वहीं रहने की सलाह दी गई थी। महाराष्ट्र में कोरोना वयारस ने भयंकर रूप ले लिया था, इसलिए वहां का बोझ कम करने के लिए मजदूरों को मुफ्त टिकट देकर भेजा गया।

वहीं, दिल्ली में झुग्गी-झोपड़ी वाले इलाकों में जीप से अनाउंसमेंट किए गए कि कोरोना विकराल रूप ले रहा है, अपने-अपने घर जाओ। मुंबई और दिल्ली में ऐसी करतूतों के कारण उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड जैसे राज्यों में कोरोना की समस्या गंभीर हो गई। पीएम ने कहा, ‘भारत सरकार ने यह सुनिश्चित किया कि महामारी के बीच 80 करोड़ से अधिक साथी भारतीयों को मुफ्त राशन मिले। हमारी प्रतिबद्धता है कि कोई भी भारतीय भूखा न रहे।’

केंद्रीय योजनाओं का गुणगान
पीएम ने कहा कि कोरोना काल के बाद विश्व एक नए वर्ल्ड ऑर्डर नई व्यवस्थाओं की तरफ बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है। ये एक ऐसा टर्निंग पॉइंट है कि हमें एक भारत के रूप में इस अवसर को गंवाना नहीं चाहिए। उन्होंने अपनी सरकार के लोककल्याणकारी योजनाओं का जिक्र किया। पीएम ने कहा, ‘आजादी के इतने सालों के बाद गरीब के घर में रोशनी होती है, तो उसकी खुशियां देश की खुशियों को ताकत देती हैं। गरीब के घर में गैस का कनेक्शन हो, धुएं वाले चूल्हे से मुक्ति हो तो उसका आनंद कुछ और ही होता है।’

अधीर रंजन पर पीएम मोदी का जोरदार तंज
इतना कहते ही लोकसभा में कांग्रेस संसदीय दल के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने टोकाटाकी शुरू कर दी और वो खड़े हो गए। उनके खड़े होते ही प्रधानमंत्री अपनी सीट पर बैठ गए। अधीर जब बार-बार टोकाटाकी करते रहे तब प्रधानमंत्री ने उनपर तंज कसते हुए कहा, ‘दादा (अधीर रंजन) को अनुमति मिलनी चाहिए क्योंकि वो उम्र के इस पड़ाव में भी बचपन का आनंद लेते हैं।’

Share:

Omicron शरीर में घुसकर भी दे रहा है रिपोर्ट निगेटिव, डॉक्टर ने बताया ऐसा होने पर तुरंत करें ये 3 काम

Mon Feb 7 , 2022
नई दिल्ली। कोरोना वायरस (Coronavirus) के अब तक के सबसे खतरनाक और तेजी से फैलने वाले वेरिएंट ओमीक्रोन (Omicron) को लेकर एक के बाद एक हैरान करने वाले खुलासे हो रहे हैं। बताया जा रहा है कि ओमीक्रोन का सबवेरिएंट यानी ओमीक्रोन बीए.2 (Omicron BA.2) में अधिक म्यूटेशन हैं, जो इसे बहुत चिंताजनक बनाता है। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved