• img-fluid

    महाराष्ट्र की जनता मौजूदा सरकार से त्रस्त हो चुकी है – राकांपा (एसपी) प्रमुख शरद पवार

  • November 07, 2024


    मुंबई । राकांपा (एसपी) प्रमुख शरद पवार (NCP (SP) chief Sharad Pawar) ने कहा कि महाराष्ट्र की जनता (The People of Maharashtra) मौजूदा सरकार से (With the Current Government) त्रस्त हो चुकी है (Are Fed up) । राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) प्रमुख शरद पवार ने दावा किया है कि महाअघाड़ी की जीत का उन्हें पूरा विश्वास है। उन्होंने इसके पीछे का कारण जनता के मूड को बताया।


    राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) प्रमुख ने ये बातें नागपुर में कहीं। यहां उन्होंने पत्रकारों से महाराष्ट्र की मौजूदा राजनीतिक परिस्थिति पर विस्तृत बातचीत की । इस दौरान अपने गठबंधन की खूबियां और विरोधी खेमे की खामियां बताई। उन्होंने कहा कि हम सभी प्रचार के लिए तैयार हो चुके हैं। प्रचार का आगाज अच्छा रहा। गति भी अच्छी रही। हम लोगों के बीच जा रहे हैं। हमारे अन्य सहयोगी दल मसलन कांग्रेस और शिवसेना (यूबीटी) की भी शुरुआत अच्छी रही। महाराष्ट्र की जनता मौजूदा सरकार से त्रस्त हो चुकी है। हमें पूरा विश्वास है कि इस बार यहां की जनता परिवर्तन के मूड में है। इस बार महाराष्ट्र में परिवर्तन होकर रहेगा।

    उन्होंने कहा कि मैं अभी नागपुर में हूं। कल हिंगणघाट जाऊंगा। वहां प्रचार करूंगा। हमारी कोशिश है कि जनता के बीच जाकर उनसे संवाद स्थापित करें और उन्हें अपनी खूबियों के बारे में बताए। यह सब कुछ 18 तारीख तक चलेगा। हम सभी लोग चुनावी मैदान में उतरने के लिए उत्साहित हैं। इसके अलावा, उन्होंने आरक्षण को लेकर भी अपनी बात रखी। उन्होंने इस बात पर बल दिया कि मैं पिछले तीन साल से जातीय जनगणना की मांग कर रहा हूं, ताकि मौजूदा स्थिति को समझा जा सके।

    इस बीच, उनसे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बंटेंगे तो कटेंगे वाले बयान को लेकर जब सवाल किया गया, तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। वो मुस्कुरा कर चल दिए। बता दें कि महाराष्ट्र में एक ही चरण में 20 नवंबर को मतदान होंगे और नतीजों की घोषणा 23 नवंबर को होगी।

    Share:

    भाजपा महाराष्ट्र की राजनीति को दूषित कर रही है - शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत

    Thu Nov 7 , 2024
    मुंबई । शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत (Shiv Sena (UBT) leader Sanjay Raut) ने कहा कि भाजपा (BJP) महाराष्ट्र की राजनीति (Maharashtra Politics) को दूषित कर रही है (Is Corrupting) । उनके मुताबिक महाराष्ट्र में संस्कारों के साथ सियासत की जाती है। पत्रकारों से बातचीत में संजय राउत ने कहा कि भाजपा ने महाराष्ट्र की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved