img-fluid

मध्य प्रदेश की जनता महंगाई-बेरोजगारी और भ्रष्टाचार से मुक्ति चाहती है- प्रियंका गांधी

October 12, 2023

मंडला: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में चुनाव (Election) की तारीखों (Dates) का ऐलान हो चुका है. इसके साथ ही प्रदेश में आचार सहिंता (Code of conduct) लागू हो गई है. प्रचार प्रसार का सिलसिला जारी है. इस क्रम में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Congress General Secretary Priyanka Gandhi Vadra) की मौजूदगी मध्य प्रदेश के मंडला (Mandala) में हैं. उन्होंने यहां एक जनसभा (public meeting) को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश की जनता महंगाई, बेरोजगारी, लूट और भ्रष्टाचार से मुक्ति चाहती है.


लेटेस्ट अपडेट…

  • प्रियंका ने कहा कि इंदिरा गांधी जी ने आपको पट्टे दिलवाए थे. उन्होंने ये पट्टे इस भावना से दिलवाए थे कि ये आपकी जमीन है, आपका सम्मान है. कांग्रेस की यही परंपरा रही है. हम चाहते हैं कि आपकी शक्ति आपको मिले और आप मजबूत बनें. आपके लिए वन अधिकार कानून लाया गया, ताकि वन पर सबसे पहला अधिकार आपका रहे. यही आपकी और मनुष्यता की मूल संस्कृति रही है.
  • प्रियंका गांधी ने कहा कि प्रदेश में पलायन बढ़ गया है. यहां 18 सालों से भाजपा की सरकार है लेकिन बेरोजगारी पर लगाम नहीं लगी है.
  • उन्होंने कहा कि यहां मनरेगा को लागू ही किया गया. बेरोजगारी बढ़ गई. किसानों को उपज के सही दाम नहीं मिल रहे हैं. पट्टे खत्म कर दिए गए. राज्य में बलात्कार के मामले बढ़ गए हैं.
  • प्रियंका ने कहा कि डेढ़ लाख बच्चियां गायब हो गई हैं. यहां हर रोज 17 बलात्कार होते हैं. आदिवासियों पर अत्याचार बढ़ गए हैं.
  • प्रियंका गांधी ने कहा कि छत्तीसगढ़ की तरह यहां भी पेशा कानून लागू होगा.
  • प्रियंका ने कहा का 18 साल से यहां बीजेपी की सरकार है. अब तक 22 हजार से अधइक घोषणाएं हुई हैं. यहां सड़क की स्थिति तो ये हैं कि इनमें जो मंत्री नितिन गडकरी हैं उन्हें माफी मांगनी पड़ी.
  • प्रियंका गांधी ने कहा कि यहां घोटाले पर घोटाले हुए हैं. इस दौरान उन्होंने व्यापम घोटाला, शिक्षा घोटाला, बच्चों के पोषण में घोटाला, महाकाल में घोटाला, नर्मदा में घोटाला… न जाने कितने घोटाले हुए. जब इतने घोटाले होंगे तो यहां के लोग कैसे आगे बढ़ेंगे.
  • प्रियंका ने जनता को अपनी ताकत को पहचानने के लिए कहा. आज हम और हमारी के जो भी नेता हैं, वो सब आपकी वजह से हैं.
  • प्रदेश में कई हजार पद खाली हैं. यहां सरकारी अस्पताल नहीं हैं. क्या यहां के लोगों को तकलीफ नहीं होती होगी? जब आपकी बदौलत सत्ता है तो आप क्यों नहीं इसका सही इस्तेमाल करेंगे.
  • प्रियंका से पहले कमलनाथ ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि आज मध्य प्रदेश बेरोजगारी और भ्रष्टाचार में नंबर-1 है. यहां के किसान बीज, खाद और सही कीमत के लिए भटक रहे हैं. आने वाला चुनाव मध्य प्रदेश के भविष्य का चुनाव है. इसका भविष्य सुरक्षित रखना आपके हाथ में है. याद रखें… आप चुनाव में जो बटन दबाएंगे, वह मध्य प्रदेश के भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए होगा.
  • प्रियंका ने कहा कि मध्य प्रदेश में भी जातिगत जनगणना कराएंगे. इससे जातियों का पता चल जाएगा.
  • प्रियंका ने पढ़ो और पढ़ाओं योजना का ऐलान किया. इसके तहत 12वीं तक के बच्चों की मुफ्त शिक्षा होगी.

Share:

हमास के खिलाफ आर-पार, इजराइल ने बनाई वॉर कैबिनेट; जानें कैसे करती है काम

Thu Oct 12 , 2023
डेस्क: इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास के आतंकवादियों के खिलाफ अब आर-पार का बिगुल फूंक दिया है. इजराइल ने वॉर कैबिनेट का गठन कर हमास के खतरे से निपटने की मुहिम छेड़ दी है. हमास से लड़ाई में बेंजामिन नेतन्याहू को पूर्व रक्षा प्रमुख और विपक्षी दल के नेता बेनी गैंट्ज का भी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved