img-fluid

विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को सबक सिखाएगी कर्नाटक की जनता – सीएम बोम्मई

April 30, 2023


बेंगलुरु । कर्नाटक के मुख्यमंत्री (Karnataka CM) बसवराज बोम्मई (Basavraj Bommai) ने कहा कि 10 मई को होने वाले (To be Held on 10 May) विधानसभा चुनाव में (In the Assembly Elections) कर्नाटक की जनता (People of Karnataka) कांग्रेस को (To the Congress) सबक सिखाएगी (Will Teach A Lesson) ।


बोम्मई ने एक रैली में कहा, कांग्रेस नेता कहते हैं कि जो लोग आरक्षण सुविधाओं का लाभ उठाते हैं, वे भिखारी हैं। क्या एससी, एसटी, ओबीसी और लिंगायत भिखारी हैं ? जनता कांग्रेस को सबक सिखाएगी। भाजपा उम्मीदवार एम.एस. शनिवार को सिरगुप्पा में सोमलिंगप्पा, बोम्मई ने कहा कि सोमलिंगप्पा ने निर्वाचन क्षेत्र का विकास किया है, उन्होंने कहा कि वह भी सिरगुप्पा की तर्ज पर अपने निर्वाचन क्षेत्र का विकास करना चाहते हैं।

बोम्मई ने कहा, विकास कार्यो में एक कॉलेज और कनक भवन शामिल हैं। यह सब भाजपा सरकार के कारण हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में डबल इंजन सरकार की बदौलत 54 लाख किसान किसान सम्मान योजना से लाभान्वित हुए हैं। लगभग 1.5 करोड़ लोगों को आयुष्मान कार्ड मिला है, 13 लाख घरों का निर्माण किया गया है और 40 लाख घरों में पेयजल कनेक्शन मिला है।

मेरे मुख्यमंत्री बनने के बाद, किसानों, मछुआरों और खेतिहर मजदूरों के बच्चों की मदद के लिए ‘विद्यानिधि’ योजना लागू की गई। युवाओं और महिलाओं के लिए, सरकार ने क्रमश: स्वामी विवेकानंद के नाम से युवा शक्ति और स्त्री समथ्र्य योजनाओं को लागू किया। उन्होंने कहा, मैंने बुद्ध, बसवन्ना, वाल्मीकि, कनकदास और हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रेरणा लेकर एससी/एसटी के लिए कोटा बढ़ाने का साहसिक कदम उठाया। अगर कांग्रेस में हिम्मत है तो हमें रोककर देखे।

Share:

MP चुनाव से पहले आदिवासी संगठन के दो गुट हुए एकजुट

Sun Apr 30 , 2023
भोपाल: मध्य प्रदेश में साल के अंत में विधानसभा के चुनाव (Madhya Pradesh Assembly Elections) होने हैं और राज्य में विधानसभा चुनाव को देखते हुए सभी दलों की नजर आदिवासियों (tribals) पर है. गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में पूरे देश में सबसे ज्यादा आदिवासी आबादी (tribal population) है. इस वजह से राज्य के आदिवासी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved