img-fluid

हिमाचल के लोग भाजपा सरकार की जोरदार वापसी की ठान चुके हैं – पीएम नरेंद्र मोदी

November 05, 2022


शिमला । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कहा कि हिमाचल के लोग (The People of Himachal) भाजपा सरकार की जोरदार वापसी की (To Make a Strong Comeback of the BJP Government) ठान चुके हैं (Are Determined) । फौजियों की ये धरती, वीर माताओं की ये धरती, जब संकल्प ले लेती है तो उसे सिद्ध करके ही दिखाती है। 12 नवंबर 2022 को होने वाले हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले पीएम नरेंद्र मोदी राज्य में शनिवार को सुंदर नगर में ‘विजय संकल्प रैली’ को संबोधित कर रहे थे । इस दौरान उन्होंने देश के पहले मतदाता श्याम शरण नेगी को श्रद्धांजलि दी।


पीएम मोदी ने सुंदरनगर में कहा, “आज श्याम शरण नेगी जी का दुखद निधन हो गया। 106 वर्षीय नेगी जी ने 30 से ज्यादा बार मतदान किया था। अभी 2 नवंबर को विधानसभा चुनावों के लिए उन्होंने पोस्टल बैलेट से वोट दिया था। यह बात हर देशवासी को प्रेरित करेगी। मैं बहुत ही भावुक मन से श्याम शरण नेगी जी को श्रद्धांजलि देता  हूं।”

प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, “कांग्रेस के लिए सरकार में आना, सरकार में रहना, राज-पाट चलाने जैसा ही रहा है। हिमाचल में, पहाड़ी राज्यों में तो कांग्रेस दशकों तक तरसाओ, लटकाओ-भटकाओ की नीति पर चली है। हिमाचल के लोग भाजपा सरकार की जोरदार वापसी की ठान चुके हैं। फौजियों की ये धरती, वीर माताओं की ये धरती, जब संकल्प ले लेती है तो उसे सिद्ध करके ही दिखाती है।”

प्रधानमंत्री मोदी ने रैली के दौरान कहा, “कांग्रेस ने हमेशा यहीं सोचा कि यह छोटा राज्य है जहां से 3-4 सांसद आते हैं इनकी देश की राजनीति में हैसियत ही क्या है। इसी वजह से कांग्रेस ने हिमाचल के विकास को कभी भी प्राथमिकता नहीं दी और हिमाचल लगातार पीछे होता चला गया। बीच-बीच में यहां भाजपा की सरकार बनी तो कुछ काम आगे बढ़ा।”

पीएम मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा, “मुझे कुछ दिन पहले ही मंडी आना था, लेकिन मौसम अचानक खराब हो गया था तब मैंने आपको वर्चुअली संबोधित किया था। उसी समय मैंने ठान लिया था कि जब भी हिमाचल में चुनावी रैलियां शुरू होंगी सबसे पहले मैं मंडी जाऊंगा और आपसे क्षमा मांगूंगा।” प्रधानमंत्री ने कहा, “सुंदर नगर में मेरा पहले भी बहुत बार आना हुआ है। मैंने निहरी की चढ़ाई भी चढ़ी है और सराज, कुल्लू, किन्नौर, चंबा और कांगड़ा के दुर्गम क्षेत्र पैदल नापे हैं। यहां के रास्ते, सुंदर नगर की इतनी सुंदर झील कोई कैसे भूल सकता है।”

Share:

केजरीवाल से होटल में हुई थी मीटिंग, 50 करोड़ रुपये भी दिए थे, सुकेश चंद्रशेखर का दावा

Sat Nov 5 , 2022
नई दिल्ली। दिल्ली की मंडोली जेल में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) ने सत्येंद्र जैन पर गंभीर आरोप लगाने के बाद अब एक और लेटरबम फोड़ दिया है। सुकेश ने इस बार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अपने निशाने पर लिया है। सुकेश ने अपने इस लेटर में कई बड़े और सनसनीखेज दावे […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved