• img-fluid

    आंजना समाज के लोगों ने एकत्र होकर दिया पुलिस को ज्ञापन

  • April 02, 2022

    उज्जैन। आंजना समाज के लोगों ने ठगी के एक मामले में कार्रवाई नहीं होने पर पुलिस अधीक्षक के नाम एक ज्ञापन दिया है। पुलिस कंट्रोल रूम पर शुक्रवार को आंजना समाज के समाजजनों ने माधव नगर पुलिस कंट्रोल रूम का घेराव कर नानाखेड़ा थाना प्रभारी ओपी अहीर के खिलाफ पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन दिया। मनीष आंजना ने बताया 1 वर्ष पूर्व आंजना समाज के लाखों रुपए गबन के मामले में उज्जैन के धर्मेंद्र भटोल के खिलाफ जिसको लेकर समाज के लोगों ने एफआर दर्ज कराई थी। उज्जैन से मनीष आंजना ने भी एफ आई आर दर्ज कराई गई थी।


    समझौता होने की बात का पता चलने पर नानाखेड़ा थाना प्रभारी ओपी अहीर ने दो दिन पूर्व मनीष आंजना को थाने पर बुलाकर थाना प्रभारी ने कहा कि इस मामले में समझौता करना मत, पहले भी फरियादी सजन सिंह आंजना आरोपी से समझौते किया था तो उसके खिलाफ प्रकरण दर्ज कर आरोपी बना दिया। इस दौरान मनीष आंजना, मनोज आंजना, योगेश आंजना, राज आंजना, योगेश आंजना, सुमित आंजना, मनोहर आंजना, भादर आंजना, बहादुर आंजना, रवि आंजना आदि उपस्थित थे।

    Share:

    महिदपुर के चौराहे पर लगी अम्बेडकर प्रतिमा को ठीक करने हेतु ज्ञापन दिया

    Sat Apr 2 , 2022
    महिदपुर। महिदपुर के चौराहे पर लगी डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा को दुरुस्त करने का ज्ञापन दिया गया है। परिसंघ के जिलाध्यक्ष जे.के. मालवीय ने दोनों ही जिम्मेदार अधिकारियों से मांग करते हुए कहा कि पूर्व में भी महिदपुर तहसील के अधिकांश संगठनों द्वारा गणतंत्र दिवस के पूर्व भी इसी मांग को रखा गया था। पत्रों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved