उज्जैन। आंजना समाज के लोगों ने ठगी के एक मामले में कार्रवाई नहीं होने पर पुलिस अधीक्षक के नाम एक ज्ञापन दिया है। पुलिस कंट्रोल रूम पर शुक्रवार को आंजना समाज के समाजजनों ने माधव नगर पुलिस कंट्रोल रूम का घेराव कर नानाखेड़ा थाना प्रभारी ओपी अहीर के खिलाफ पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन दिया। मनीष आंजना ने बताया 1 वर्ष पूर्व आंजना समाज के लाखों रुपए गबन के मामले में उज्जैन के धर्मेंद्र भटोल के खिलाफ जिसको लेकर समाज के लोगों ने एफआर दर्ज कराई थी। उज्जैन से मनीष आंजना ने भी एफ आई आर दर्ज कराई गई थी।
समझौता होने की बात का पता चलने पर नानाखेड़ा थाना प्रभारी ओपी अहीर ने दो दिन पूर्व मनीष आंजना को थाने पर बुलाकर थाना प्रभारी ने कहा कि इस मामले में समझौता करना मत, पहले भी फरियादी सजन सिंह आंजना आरोपी से समझौते किया था तो उसके खिलाफ प्रकरण दर्ज कर आरोपी बना दिया। इस दौरान मनीष आंजना, मनोज आंजना, योगेश आंजना, राज आंजना, योगेश आंजना, सुमित आंजना, मनोहर आंजना, भादर आंजना, बहादुर आंजना, रवि आंजना आदि उपस्थित थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved