जबलपुर। लोकतंत्र के महापर्व में आज बुधवार को शहर में पार्षद वा महापौर पद के लिए मतदान किया जा रहा है। प्रथम चरण मेेंं नगरनिगम जबलपुर, नगर पालिक सिहोरा, नगर पालिक परिषद पनागर, नगर परिषद बरेला और नगर परिषद भेड़ाघाट में मतदान शुरू है। पहले चरण के तहत शुरू हुए मतदान को लेकर बुजुर्गों से लेकर युवाओं में भी जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। मतदान केंद्रों पर सुबह से ही मतदाताओं की कतारें नजर आ रही हैं। सुबह 11बजे तक नगर निगम जबलपुर में करीब 23 प्रतिशत मतदाता मतदान कर चुके थे । कई मतदान केंद्रों पर दोपहर 12 बजे के बाद को बढ़ी संख्या में मतदाता मतदान करने पहुंचे । सुबह बारिश होने के बावजूद भी मतदाता मतदान केन्द्रों में मतदान करने पहुंचे। सुरक्षा को देखते हुए पुलिस-प्रशासन ने कड़े बन्दोबस्त किए हैं। बरसात को देखते हुए मतदान केन्द्रों में टेन्ट की व्यवस्था की गई है। मतदान के न्द्रो से 100 मीटर के दायरे में कड़ी सुरक्षा रहीं है। अतिसंवेदसी क्षेत्रों में प्रशासन के वरिष्ट अधिकारी सुबह से ही निरीक्षण कर रहे है। जिसमें किसी अप्रिय स्थिति नहीं बने।
लंदन से वोट डालने शहर पहुंची युवती
मतदान हर व्यक्ति के लिए कितना जरूरी होता है यह बताया शहर की 25 वर्षीय युवती स्मृति निरालिया ने जो की वोट डालने के लिए लंदन से शहर पहुंच गई। उन्होने बताया की वह जबलपुर के तीन पत्ती के पास रहती है वह लंदन में ऑडिटर के पद पर काम करती हैं। शहर में हो रहें नगरी निकाय चुनाव के लिए वह वोट डालने कल ही शहर पहुंची है।
अस्पताल से मतदान करने पहुंचीं शोभा शाह
व्हीएफजे रोड शारदा नगर निवासी भाजपा नेता दुर्गेश शाह टिंकल की माता 70 वर्षीय श्रीमती शोभा शाह ने जागरुक मतदाता होने का परिचय देते हुए बीमार अवस्था में भी मतदान केन्द्र जाकर मतदान किया। श्रीमति शोभा शाह किडनी की समस्या से पीडि़त है। हफ्ते में दो बार डायलिसिस होता है। बीते 1 माह से वे निजी अस्पताल में भर्ती हैं। लेकिन इसके बावजूद भी वे आज बेटे दुर्गेश शाह टिंकल के साथ अंबेडकर वार्ड रांझी के मतदान केंद्र में वोट डालने पहुंची।
युवाओं और बुजुर्गों में जबरदस्त उत्साह
नगरीय निकाय चुनाव में वोट डालने सुबह से ही बुजुर्गों और युवाओं में भी उत्साह दिखाई दिया। तिलक भूमि तलैया स्थित मतदान केंद्र पर 80 वर्षीय महिला ने मतदान किया, वहीं रामेश्वरम कॉलोनी निवासी युवा आदित्य जैन ने अशोका हॉल स्थित केंद्र क्रमांक 345 में मतदान कर पहली बार मताधिकार का इस्तेमाल किया विवेकानन्द वार्ड के अंतर्गत इस मतदान केंद्र को आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया है । इसे रंगबिरंगे गुब्बारों से सजाया गया है ।
9 लाख 75 हजार 440 मतदाता
नगर सत्ता के लिए आज बुधवार को शहर के 9 लाख 75 हजार 440 मतदाता मतदान कर रहें है। सुबह 7 बजे से शुरू हुए मतदान शाम 5 बजे तक किए जायेंगे।
पार्षद पद के लिए 568 प्रत्याशी
पहले चरण के लिए नगरनिगम जबलपुर, नगर पालिक सिहोरा, नगर पालिक परिषद पनागर, नगर परिषद बरेला और नगर परिषद भेड़ाघाट में होने वाले मतदान के लिए शहर के लिए कुल 142 पदों के लिए 568 प्रत्याशी मैदान में हैं। वहीं महापौर पर के लिए 11 उम्मीदवार मैदान में है।
जायजा लेने पहुंचे एसपी-कलेक्टर
मतदान को दृष्टिगत रखते हुये जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी ने पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा के साथ मतदान की स्थिति का जायजा लेने मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा ने संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर पहुंचकर लगायी गयी पुलिस व्यवस्था का जायाजा लिया। इस दौरान उन्होंने मौके पर उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आदेशित किया कि मतदान केन्द्र के अंदर एजेन्ट मोबाईल नहीं रखेंगे, मतदान करने वाला मतदाता भी मतदान केन्द्र के अंदर मोबाईल लेकर नहीं जावेगा।
मतदाता पर्ची को लेकर परेशान रहे लोग
शहर के विभिन्न क्षेत्रों में मतदाताओं को मतदाता पर्ची का विरतण नहीं किया गया। हालात यह रहे की मतदाता पर्ची के लिए परेशान होते रहे। आज मतदान के दिन भी मतदाता पर्ची के लिए लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। मतदान करने के लिए लोग पर्ची के लिए भटकते नजर आए। लोगों का कहना है कि इस बार मतदान पर्ची ही नहीं मिली है। जिससे आज सुबह से कई मतदान केन्द्रों में ऐसी स्थिति निर्मित रही। मतदाता पर्ची नही होने से कचनार सिटी, लमती निवासी 89 साल की बुजुर्ग महिला को मतदान करने नहीं मिला। बुजुर्ग महिली घंटे भर तक पर्ची के लिए भटकती रही।
बारिश का नहीं पड़ा असर
मतदान शुरु होने के दौरान शुरु हुई बारिश भी मतदाताओं के हौसले कम नहीं कर सकी। सुबह से शुरु हुई बारिश के बावजूद भी लोग छाता लेकर रेनकोट पहनकर मतदान करने पहुंचे। कई मतदान केन्द्रों में बारिश की वजह से जल भराव और कीचढ़ की स्थिति निर्मित हो गई। जिससे मतदाताओं को थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा। शहर में बारिश के बीच भी मतदान की गति धीमी नहीं हुई और लोग मतदान करने पहुंचे।
अव्यवस्थाओं से परेशान हुए मतदाता
शहर के कई मतदान केन्द्रों में अव्यवस्थाओं के कारण मतदाताओं को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। मतदान केन्द्रों में दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्यवस्थाएं न होने के कारण परिजन उन्हें गोद में उठाकर मतदान कराने पहुंचे। वहीं कई मतदान केन्द्र ऐसे स्थानों में बनाए गए जहां चार पहिया वाहन जाने की जगह नहीं थी। जिससे वृद्ध मतदाताओं को परेशानी झेलनी पड़ी। ऐसे ही पोलीपाथर के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में बने मतदान केन्द्र में भी ऐसा ही नजारा देखने को मिला, जहां मतदान केन्द्र तक वाहन जाने का रास्त नहीं था। जिसके कारण बुजुर्ग मतदाता परेशान होते नजर आए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved