- 14 सितंबर से शुरू होगी यात्रा, 4 सितंबर से आवेदन
नागदा। विधानसभा और लोकसभा चुनाव के चलते विगत समय से मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना पर लगा विराम हट गया है। नपाध्यक्ष संतोष गेहलोत ने बताया कि 22 अगस्त को शासन से प्राप्त पत्र के अनुसार योजना के अंतर्गत काशी, वाराणसी, रामेश्वरम, मथुरा, वृंदावन, कामाख्या देवी, अमृतसर की यात्रा कराई जाएगी। योजना के तहत आवेदन नगर पालिका से नि:शुल्क मिलेंगे। यात्रियों का चयन उज्जैन में लॉटरी पद्धति से किया जाएगा। पात्र हितग्राहियों को फोन के माध्यम से सूचित किया जाएगा।
यह रहेगा यात्रा का कार्यक्रम
- काशी (वाराणसी) की यात्रा 14 सितंबर से शुरू होकर 19 सितंबर को संपन्न होगी। 4 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं। इस यात्रा के लिए जिले से 300 यात्री निर्धारित है।
- रामेश्वरम की यात्रा 21 सितंबर से प्रारंभ होकर 26 सितंबर को संपन्न होगी। आवेदन की आखिरी तारीख 11 सितंबर है। इस यात्रा के लिए जिले से 200 यात्री निर्धारित है।
- मथुरा वृंदावन की यात्रा 29 सितंबर प्रारंभ होकर 02 अक्टूबर 2024 संपन्न होगी। 19 सितंबर तक आवेदन कर सकते है। इस यात्रा के लिए जिले से 300 यात्री निर्धारित किए गए है।
- कामाख्या देवी की यात्रा 13 अक्टूबर से प्रारंभ होकर 18 अक्टूबर को संपन्न होगी। 03 अक्टूबर तक योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस यात्रा में 300 यात्री शामिल हो सकते हैं।
- अमृतसर की यात्रा 21 अक्टूबर से शुरू होकर 24 अक्टूबर को संपन्न होगी। आवेदन की आखिरी तिथि 11 अक्टूबर है। जिले से 200 यात्री शामिल हो सकेंगे।