नई दिल्ली। गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) के नेतृत्व में हुई बैठक में पुष्करसिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) और अनिल बलूनी (Anil Baluni) भी मौजूद थे। बताया गया है कि भाजपा ने अपने हारे हुए नेताओं के लिए रास्ता साफ कर दिया। पार्टी की ओर से कहा गया कि ऐसी कोई नीति नहीं है, जिस कारण हारा प्रत्याशी मंत्री (candidate minister) नहीं बन सकता, यानी हरल्लों के लिए रास्ता साफ हो गया। पार्टी के इस नरम रुख से यूपी में जहां केशवप्रसाद मौर्य को तो उत्तराखंड में कार्यवाहक सीएम पुष्करसिंह धामी को बड़ी राहत मिली है।
उत्तराखंड में फिर पेंच फंसा… पूर्व मंत्री रेखा आर्य ने जताई दावेदारी
देहरादून। उत्तराखंड में धामी की हार के बाद जहां नए मुख्यमंत्री को लेकर दिल्ली में मंथन जारी है, वहीं अब मुख्यमंत्री की रेस में और नया नाम सामने आने से पेंच फंस गया। पूर्व मंत्री रेखा आर्य ने भी मुख्यमंत्री बनने की दावेदारी ठोंक दी। उन्होंने कहा कि सीएम की रेस में मैं भी हूं, लेकिन आखिरी फैसला पार्टी का होगा, जिसे सब मानेंगे। इससे पहले धामी के अलावा सतपाल महाराज, रितु खंडूरी, गनेश जोशी सहित 5 नाम रेस में थे।
मान का भव्य शपथ समारोह…100 एकड़ में पंडाल, 1 लाख लोग बैठेंगे
अमृतसर। पंजाब में आम आदमी पार्टी के नेता भगवतसिंह मान आज मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। भगतसिंह के गांव में आज मान उसी रंग की पीली पगड़ी पहनकर शपथ लेंगे जो भगतसिंह पहना करते थे। भव्य शपथ समारोह के लिए 100 एकड़ में पंडाल बनाया गया है, जिसमें 1 लाख लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। वे आज अकेले ही शपथ लेंगे और बाद में मंत्रिमंडल का विस्तार करेंगे। विस्तार के लिए उन्हें पार्टी ने फ्री हैंड दिया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved