उज्जैन। दशहरे पर आरएसएस का पथ संचलन आज भव्य रूप से निकला। शहर की 65 बस्तियों में एक साथ यह पथ संचलन निकाला गया और बौद्धिक का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। दशहरा पर्व पर आरएसएस प्रकट जुलूस निकालता है। आज सुबह 7:30 बजे से संघ के स्वयंसेवक निर्धारित गणवेश में अपनी-अपनी बस्तियों के प्रमुख स्थानों पर पहुंचे और उन बस्तियों में आरएसएस का पथ संचलन निकाला गया। संचलन की समाप्ति पर उद्यानों एवं मैदानों में कार्यक्रम आयोजित किया गया।
आरएसएस के प्रचार प्रमुख धर्मेंद्र परिहार ने बताया इस अवसर पर संघ के दायित्ववान पदाधिकारियों का बौद्धिक कार्यक्रम हुआ और कार्यक्रमों की अध्यक्षता शहर के गणमान्यजन में चिकित्सक, प्राध्यापक, इंजीनियर एवं अन्य विभिन्न व्यवसाय में वरिष्ठ लोगों ने की। जब शहर की सड़कों से पथ संचलन निकला तो नागरिकों ने पद संचलन का स्वागत किया और भारत माता की जय, वंदे मातरम जैसे नारे लगाए। आज के पथ संचलन में भाजपा के कई वरिष्ठ नेता भी शामिल हुए। पथ संचलन में करीब 7000 से अधिक 65 बस्तियों के स्वयंसेवक शामिल हुए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved