भोपाल। मप्र भाजपा (MP BJP) ने कोरोना (Corona) काल में अपने तीन हजार से ज्यादा कार्यकर्ता और उनके परिजनों को खोया है। पार्टी नेता (Party Leader) अब इन कार्यकर्ताओं (Workers) के घर शोक व्यक्त करने के लिए जाएगी। इसमें प्रदेशाध्यक्ष (State President) से लेकर मुख्यमंत्री (Chief Minister), मंत्री (Minister), विधायक (MLA), सांसद एवं संगठन के पदाधिकारी पीडि़त परिवार के बीच पहुंचेंगे। प्रदेश महामंत्री भगवान दास सबनानी (State General Secretary Bhagwan Das Sabnani) ने ऐसे परिवारों का पूरा डाटा जुटाया है।
जिसमें हर जिले का अलग-अलग ब्यौरा है। प्रदेश भाजपा (State BJP) की ओर से सभी जिलों के संगठन पदाधिकारी, मंत्री, सांसद एवं विधायकों को कहा है कि वे प्रभावित परिवारों के घर ढंाढस बंधाने के लिए जाएं। साथ ही ऐसे पीडि़त परिवार जो सरकार की किसी भी कोरोना (Corona) राहत योजना में आ रहे हैं, उन्हें उसका लाभ दिलाने के लिए आगे आएं। प्रदेश नेतृत्व ने यहां तक कहा है कि कोरोना (Corona) प्रभावित किसी भी परिवार को सरकारी मदद दिलाने में पार्टी नेता सहयोग करें। मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष प्रवास के दौरान पीडि़त परिवारों के बीच जाएंगे। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा (BJP state president VD Sharma) समेत ने अनलॉक
(Unlock) की प्रक्रिया शुरू होते ही प्रभावित कार्यकर्ताओं के घर बैठना शुरू कर दिया है।
कोरेाना में मदद के लिए आगे आई थी पार्टी
कोरोना संक्रमण के दौरान भी पार्टी ने पीडि़त कार्यकर्ताओं के खबर ली थी। पीडि़तों का इलाज कराने से लेकर दवाईयां मुहैया कराने एवं अन्य मदद उन तक पहुंचाई थी।
भाजपा में एक परिवार है। सभी नेता और पदाधिकारी पहले एक कार्यकर्ता हैं। दुख की घड़ी में एक कार्यकर्ता का कर्तव्य बतना है दूसरे कार्यकर्ता को ढंाढस बंधाए। प्रभावित कार्यकर्ता और उनके परिजनों के घर बैठने के लिए मैं खुद जा रहा हूं। मुख्यमंत्री, मंत्री, विधाकय एवं सांसद भी पहुंच रहे हैं।
वीडी शर्मा, प्रदेशाध्यक्ष, मप्र भाजपा
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved