भोपाल। मप्र में 28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के मतदान संपन्न होने के साथ ही अब दमोह सीट को लेकर चुनावी सरगर्मी बढऩे लगी है। भाजपा और कांग्रेस के दावेदार सक्रिय होने लगे हैं। माना जा रहा है कि भाजपा यहां से राहुल सिंह को प्रत्याशी बना सकती है। लेकिन इस संदर्भ में प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंंत्री भूपेंद्र सिंह का कहना है कि विधायक राहुल सिंह के भाजपा में शामिल होने के बाद दमोह में होने वाले उपचुनाव में भाजपा का प्रत्याशी कौन होगा, इसका फैसला पार्टी का शीर्ष नेतृत्व तय करेगा। दरअसल, भूपेंद्र सिंह दमोह में पूर्व मंत्री जयंत मलैया के यहां शोक संवेदना व्यक्त करने गए थे। इसके बाद पथरिया से बसपा विधायक रामबाई के दमोह स्थित आवास भी पहुंचे और उनसे मुलाकात की। मंंत्री के शीर्ष नेतृत्व वाले जबाब पर जब उनसे दोबारा पूछा गया कि क्या यह मान लिया जाए कि दमोह सीट से अगले प्रत्याशी जयंत मलैया ही होंगे, तो उन्होंने फिर टाल दिया। पथरिया विधायक घर पहुंचने के सवाल पर सिंह ने कहा कि रामबाई एक विधायक हैं और इसलिए वह उनसे मिलने भी उनके घर आए हैं।
रामबाई बोलीं, वो तो हमारे जीजा जी हैं
बसपा विधायक रामबाई से नगरीय प्रशासन मंत्री के आने कारण पूछा तो भूपेंद्र सिंह उनके पति के बहनोई हैं, इसलिए उनके भी जीजा जी हैं। ये भी उनका घर है, इसलिए मिलने आए हैं। उनसे पूछा कि मंत्री भूपेंद्र सिंह ही राहुल सिंह को भाजपा में लेकर आए हैं और केंद्रीय राज्यमंत्री प्रहलाद पटैल अपने ट्वीट से इशारा कर रहे हैं कि आगामी प्रत्याशी राहुल ही होंगे तो इसे आप क्या मानती हैं। इस पर उन्होंने कहा कि अब इसमें वह कुछ नहीं कह सकती, जनता पर निर्भर है कि कौन जीत सकता है और कौन हार सकता है। मुख्य बात ये है कि जिसकी सत्ता होगी, दमोह में उसी का विधायक होगा। इस दौरान विधायक रामबाई ने मंत्री भूपेंद्र सिंह से कहा कि बीते साल की तरह इस साल भी वह अपनी विधानसभा में बुंदेली मेला आयोजित करने जा रहीं हैं, जिसमें उनका सहयोग आवश्यक है। इस पर मंंत्री ने उन्हें पूरी तरह सहयोग का आश्वासन दिया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved