जोबट। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी विकास (BJP) और जनकल्याण का काम करती है, लेकिन कांग्रेस ने हमेशा गरीब आदिवासियों का हक छीना है। 15 महीने मध्यप्रदेश कमलनाथ सरकार (Madhya Pradesh Kamal Nath Government) रही। भाजपा ने जो योजनाएं आदिवासियों के लिए चालू की थी, उन सभी योजनाओं को बंद करने का काम कांग्रेस ने किया। कांग्रेस आदिवासियों के हक छीनने और जनहितैषी योजनाओं को बंद करने वाली पार्टी है। मुख्यमंत्री ने मंगलवार को जोबट विधानसभा की पार्टी प्रत्याशी श्रीमती सुलोचना रावत (Jobat Assembly Party candidate Smt. Sulochana Rawat) के समर्थन में जनसभाएं लीं। जोबट के उदयगढ़ में जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने जनता को एक के बाद एक कांग्रेस की नाकामियां गिनाईं और भाजपा प्रत्याशी को जिताने की अपील की।
दिल्ली से लेकर भोपाल तक कांग्रेस की हालत खराब
मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने इस क्षेत्र में सिंचाई और पेयजल की व्यवस्था नहीं की। जब कांग्रेस में ही पानी नहीं बचा तो जनता को कैसे पानी देती। आज दिल्ली से लेकर भोपाल तक कांग्रेस के हालत खराब हैं, उनके पास कोई नेता नहीं बचा है। दिल्ली में राहुल गांधी और मध्यप्रदेश में सिर्फ कमलनाथ ही हैं। मुख्यमंत्री बनना हो तो कमलनाथ, नेताप्रतिपक्ष बनना हो तो कमलनाथ, कांग्रेस का अध्यक्ष बनना हो तो कमलनाथ और स्टार प्रचारक बनाना हो तो कमलनाथ और युवाओं के नेता नकुलनाथ बाकी कांग्रेस अनाथ हो गई है।
आदिवासी अंचल में विकास के काम भाजपा सरकार ने किए
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अलीराजपुर क्षेत्र में जितने विकास के काम हुए हैं। वह भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने किए हैं, कांग्रस ने इस ओर कभी ध्यान नहीं दिया। 50 साल तक राज करने वाली कांग्रेस ने इस क्षेत्र को सड़क, पानी और बिजली से कोषों दूर रखा। आज अगर आदिवासी अंचल में सड़कों का जाल बिछा है तो वह भाजपा ने बनाई है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में कपिलधारा के कुए हमने खेतों में बनवाएं, पर्याप्त पानी के व्यवस्था हमनें की। अलीराजपुर जिले की जमीन पर पाइपलाईन बिछाकर नर्मदा का पानी लाने का काम चल रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved