• img-fluid

    इंदौर की बैकलाइन का नजारा दिल्ली में बैठा दल देखेगा

  • September 19, 2020


    – कभी थी गंदगी से सराबोर… अब खूबसूरत हो गई बेक लाइन
    इंदौर। रामबाग क्षेत्र में कभी बैकलाइनों की हालत खस्ता थी, लेकिन उन्हें ऐसा संवारा गया कि अब बैकलाइनों का नजारा ही बदल गया। आज दिल्ली में स्वच्छता मिशन के आला अफसरों की टीम वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए क्षेत्र की सजी-संवरी बैकलाइनों को देखेंगे। इसके अलावा कुछ अन्य बेहतरीन प्रोजेक्टों को भी निगम अफसर दिल्ली के अधिकारियों को ऑनलाइन बताएंगे। इनमें पलासिया की आदर्श सडक़ भी है।


    स्वच्छता सर्वेक्षण की तैयारियों में जुटे निगम ने सबसे पहले शहर की खस्ताहाल रहने वाली बैकलाइनों पर ध्यान दिया था। उसके लिए निगम ने बैकलाइनों की पहले दौर में सफाई करवाई। उसके बाद रहवासियों का सहयोग लेकर बैकलाइनों को संवारने का काम शुरू किया। रामबाग, नारायणबाग और आसपास के अन्य क्षेत्रों में सभी बैकलाइनों की दशा ऐसी सुधरी है कि अब लोग उन्हें देखने आते हैं। अधिकारियों का कहना है कि आज दिल्ली स्वच्छता मिशन से जुड़े अफसरों की टीम रामबाग, नारायणबाग की बैकलाइनों को देखने के साथ-साथ आदर्श रोड पलासिया की सडक़ और ट्रेंचिंग ग्राउंड पर किए गए कार्यों को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए देखेगी। इस दौरान नगर निगम के अधिकारियों से लेकर प्रोजेक्ट के इंचार्ज भी मौके पर मौजूद रहेंगे, ताकि किसी भी सवाल का जवाब दे सकें। यह पहली बार हो रहा है कि इन्दौर में स्वच्छता मिशन के तहत किए गए कार्यों को अब ऑनलाइन देखने की शुरुआत दिल्ली के अधिकारियों ने की है।

    Share:

    बिना मास्क के पकड़ा तो फोन पर बात करा रहे

    Sat Sep 19 , 2020
    चौराहों पर हर रोज हो रहे हैं स्पाट फाइन को लेकर विवाद 19 झोनों की टीमें कर रही हैं कार्रवाई कल भी 800 से ज्यादा लोगों पर किया जुर्माना अब निगमकर्मियों की भी हालत यातायात पुलिसकर्मियों जैसी हुई इन्दौर।  आजादनगर चौराहे पर नगर निगम  के कर्मचारियों और पुलिसकर्मियों के बीच हुए विवाद का मामला खासा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved