कोलंबो। श्रीलंका के नए राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे (Sri Lanka’s new President Ranil Wickremesinghe) बन गए हैं। उन्हें सांसदों ने अपना नया राष्ट्रपति चुना है। विक्रमसिंघे अभी श्रीलंका के कार्यवाहक राष्ट्रपति (acting president) का पद संभाल रहे हैं। नए राष्ट्रपति के चुनाव के लिए श्रीलंकाई संसद (Sri Lankan Parliament) में आज सभी सांसद उपस्थित रहे। विक्रमसिंघे को 225 सांसदों में 134 का समर्थन मिला। जबकि उनके खिलाफ उम्मीदवार बनाए गए सत्तासीन दल (ruling party) के सांसद दुल्लास अलाहाप्पेरुमा (MP Dullas Alahapperuma) को 82 सांसदों का समर्थन मिला।
बता दे की संसद में पार्टी की सिर्फ एक सीट थी उसके बाद भी विक्रमसिंघे को राष्ट्रपति बनाया गया। देश की 225 सदस्यीय संसद में विक्रमसिंघे की यूनाइटेड नेशनल पार्टी 2020 में हुए चुनाव में महज एक सीट है। देश की सबसे पुरानी पार्टी होने के बावजूद यूएनपी 2020 में एक भी सीट नहीं जीत सकी थी। यहां तक कि पार्टी अपने मजबूत गढ़ रहे कोलंबो में भी हार गई थी। इस सीट पर खुद विक्रमसिंघे ने चुनाव लड़ा था। बाद में वह क्यूमुलेटिव नेशनल वोट के आधार पर यूएनपी को आवंटित राष्ट्रीय सूची के माध्यम से संसद पहुंच सके। यूएनपी के पास संसद में यही एक सीट है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved