नई दिल्ली: वॉट्सएप (Whatsapp) का इस्तेमाल भारत में काफी किया जाता है. दोस्त, पार्टनर और रिश्तेदारों से बातचीत करने के लिए हम वॉट्सएप का सहारा लेते हैं. लेकिन कई बार ऐसी परिस्थितियां आती हैं, जहां आपका पार्टनर या कोई दोस्त आपको ब्लॉक कर देता है.
उसके बाद हम बात करने का तरीका ढूंढते रहते हैं. ब्लॉक होने के बाद हम परेशान हो जाते हैं और टेंशन लेते हुए यह सोचने लगते हैं कि आखिर उस व्यक्ति से कैसे बात की जाए. हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप ब्लॉक होने के बाद भी कैसे व्यक्ति से मैसेज करके बात कर सकते हैं. या फिर खुद को कैसे अनब्लॉक कर सकते हैं.
पहले देखिए कि ब्लॉक किया है या नहीं
सबसे पहले आपको कंफर्म करना होगा कि सामने वाले ने आपको ब्लॉक किया है या नहीं. इसके लिए आपको सामने वाले को एक मैसेज भेजना होगा. अगर मैसेज पर एक ही टिक आया है तो समझ जाइए कि उनके पास मैसेज नहीं पहुंचा है और आपको उन्होंने ब्लॉक कर दिया है. उसके बाद क्या करना है आइए आपको बताते हैं…
वॉट्सएप अकाउंट डिलीट कर फिर करें साइन-अप
ब्लॉक किए यूजर से फिर बात करने के लिए आपको वॉट्सएप अकाउंट को डिलीट करना होगा और फिर से साइन-अप करना होगा. उसके बाद आप अपने आप अनब्लॉक हो जाएंगे और फिर से मैसेज कर सकते हैं. लेकिन याद रहे कि अकाउंट डिलीट करने से आपका पूरा बैकअप उड़ सकता है. तो आप सुनिश्चित कर लें कि आपके लिए क्या ज्यादा जरूरी है.
दूसरा तरीका भी है
दूसरे तरीके के लिए आपको अपने दोस्त की मदद लेनी होगी. आपको अपने दोस्त को एक ग्रुप बनाने को कहना होगा. उसमें अगर वो आपको और ब्लॉक किए व्यक्ति को जोड़ता है, तो आप जो मैसेज करेंगे, वो उसको मिलते रहेंगे. ब्लॉक किए हुए व्यक्ति के पास आपकी बात पहुंच जाएगी. हो सकता है कि आपके मनाने के बाद वो आपको फिर अनब्लॉक कर दे.
6 स्टेप्स में समझे यह ट्रिक
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved