img-fluid

विधानसभा सत्र अगस्त में कराने पर पक्ष और विपक्ष सहमत, राज्यपाल से अनुरोध करेगी सरकार

July 09, 2022

  • विधानसभा सत्र अगस्त में कराने के बारे में संसदीय कार्य विभाग ने मुख्यमंत्री को भेजा प्रस्ताव

भोपाल। नगर पालिका, नगर परिषद और जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव की व्यस्तताओं के चलते सत्ता पक्ष और विपक्ष विधानसभा का मानसून सत्र अगस्त में आयोजित करने के पक्ष में है। नेता प्रतिपक्ष डा. गोविंद सिंह ने संसदीय कार्य मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा से शुक्रवार को मुलाकात कर सत्र अगस्त में कराने का आग्रह किया था। संसदीय कार्य विभाग ने शाम को इस संबंध में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को प्रस्ताव भेज दिया है। मुख्यमंत्री की अनुशंसा के साथ यह प्रस्ताव राज्यपाल मंगुभाई पटेल को भेजकर विधानसभा सत्र अगस्त में आयोजित करने का अनुरोध किया जाएगा। उम्मीद की जा रही है कि अगस्त के पहले हफ्ते में सत्र आयोजित किया जा सकता है।


अभी 25 जुलाई से सत्र बुलाया गया था। नेता प्रतिपक्ष ने तर्क दिया कि पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनाव के नतीजे आने के बाद नगर पालिका अध्यक्ष, नगर परिषद अध्यक्ष और जिला पंचायत के अध्यक्ष का चुनाव कराया जाना है। उसी अवधि में विधानसभा का सत्र चलेगा। ऐसे समय में जनप्रतिनिधियों का अपने क्षेत्र में रहना भी आवश्यक है। इसलिए विधानसभा का सत्र अगस्त में आयोजित किया जाए। इससे संसदीय कार्य मंत्री भी सहमत हुए। डा. मिश्रा ने बताया कि विधानसभा का मानसून सत्र अगस्त में आयोजित करने को लेकर सहमति बनी है। इसके लिए सरकार की ओर से राज्यपाल मंगुभाई पटेल से आग्रह किया जाएगा।

Share:

चुनावी सभा में सीएम शिवराज बोले... 1 साल में सवा लाख नौकरी दूंगा

Sat Jul 9 , 2022
कमलनाथ ने मतदान न करके लोकतंत्र का अपमान किया, मैं वोट डालकर आ रहा हूं भोपाल। नगरीय निकाय चुनाव के दूसरे चरण के प्रचार के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रोड शो, रैली और सभाएं कर रहे हैं। इसी कड़ी में शुक्रवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बालाघाट, नर्मदापुरम और रायसेन में चुनावी सभा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved