
10 से 12 फीट का हिस्सा सड़क के लिए तोड़ेंगे, धर्मस्थल से जुड़े लोगों से हुई सहमति, वर्षों से अटका था मामला
इंदौर। सरवटे टू गंगवाल (Sarwate to Gangwal) सड़क (road) का हिस्सा अभी भी कई जगह अधूरा है। कुछ जगह निगम (Corporation) ने जितनी साइट क्लीयर (Site Cleared) थी, वहां सड़क का निर्माण करा दिया था और अब भी बाधाएं हटाने का काम चल रहा है। अब सिलावटपुरा (Silawatpura) में एक बड़े धर्मस्थल का 10 से 12 फीट का हिस्सा एक-दो दिन में हटाने की तैयारी है।
सबसे ज्यादा धर्मस्थलों की बाधाएं दरगाह चौराहे से लेकर बियाबानी के बीच थीं। इनमें से करीब पांच धर्मस्थलों को शिफ्ट करने का काम पूरा कर लिया गया है। यह धर्मस्थल सड़क के बीचोबीच बने थे और इसमें क्षेत्रीय लोगों के साथ-साथ धर्मस्थलों से जुड़े लोगों का सहयोग भी लिया गया। अब कुछ और धर्मस्थलों को चिह्नित किया गया है, जिन्हें हटाने की तैयारी की जा रही है। इनमें कुछ धर्मस्थल ऐसे हैं, जिनकी काफी जमीनें हैं, इसलिए सड़क के हिस्से वाले क्षेत्र के लिए धर्मस्थल से जुड़़े लोगों के साथ नगर निगम अधिकारियों की पिछले सप्ताह बैठक हुई थी और धर्मस्थल का हिस्सा 10 से 12 फीट सड़क के लिए लिया जा रहा है, ताकि वहां बचा काम पूरा कराया जा सके। अधिकारियों के मुताबिक एक-दो दिन में धर्मस्थल के बाधक हिस्से हटाने का काम शुरू होगा और उस हिस्से में सड़क निर्माण कार्य निगम द्वारा कराया जाएगा, क्योंकि उक्त हिस्से में सड़क तक धर्मस्थल की बाधा होने के कारण यातायात सुचारु रूप से संचालित नहीं हो पा रहा था।