नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर कई ऐसी घटनाएं होती हैं, जिससे लोग काफी इंटरटेन होते हैं. अब Pizza Hut ने कुछ ऐसा किया, जिसकी खूब चर्चा हो रही है. ट्विटर पर एक पाकिस्तानी शख्स (Pakistani man) और Pizza Hut के बीच की बातचीत वायरल (Viral) हो रही है. शख्स ने फ्री पिज्जा पाने के लिए(to get free pizza) पिज्जा हट को मैसेज (Messaged Pizza Hut) किया, जिस पर कंपनी की तरफ से रिप्लाई भी मिला. आइए जानते हैं मामला क्या है.
पाकिस्तानी ट्विटर यूजर जोहाद(Pakistani Twitter User Johad) ने एक प्रिंटशॉट शेयर किया, जहां उसने Pizza Hut – Pakistan को एक मैसेज किया था. उन्होंने लिखा था, ‘एक एक्सट्रा लार्ज पिज्जा, 6 गार्लिक ब्रेड और कोक के लिए कितने लाइक्स लाने होंगे.’ इस पर Pizza Hut ने 10 हजार लिखा.
उसके बाद उन्होंने ट्विटर(Twitter) पर स्क्रीनशॉट डाला और लोगों से ज्यादा से ज्यादा लाइक्स करने की अपील की. उनका यह ट्वीट तुरंत वायरल हो गया और कुछ ही देर में 10 हजार से ज्यादा लाइक्स (Got more than 10 thousand likes)मिल गए. उसके बाद शख्स ने वादे के मुताबिक, एक एक्सट्रा लार्ज पिज्जा, 6 गार्लिक ब्रेड और कोक भिजवाने को कहा. कंपनी ने वादे को पूरा करने को तैयार थी. लेकिन उन्होंने सिर्फ लार्ज पिज्जा का विकल्प दिया और ऑर्डर को दो हफ्ते में डिलीवर करने कहा. जिस पर वो भड़क गया. उन्होंने Pizza Hut को जवाब देते हुए लिखा, ‘अपने शब्दों पर कायम रहें. मैंने एक एक्सट्रा लार्ज, 6 गार्लिक ब्रेड और एक कोक मांगा था. ये सब दो वरना कुछ मत दो.’ ऊपर कैप्शन में लिखा, ‘2 सप्ताह लगेंगे? केवल लार्ज? अपने पिज्जा को अपने पास ही रखो. यह उन सभी लोगों के लिए अपमानजनक है जिन्होंने भाग लिया. मैं फिर कभी पिज्जा हट नहीं जाऊंगा.’ पिज्जा हट ने अपने ऑफिशियल ट्विटर पेज पर लिखा, ‘हमें कई लोगों के मैसेज मिल रहे हैं. एक समय में सबको रिप्लाई करना मुश्किल है. हमने एक्सट्रा लार्ज पिज्जा बनाना बंद कर दिया है. इसलिए हम उनको लार्ज पिज्जा ऑफर कर रहे हैं.’