img-fluid

Industrial production की रफ्तार बढ़ी, जुलाई में IIP ग्रोथ 11.5 फीसदी रही

September 11, 2021

नई दिल्ली। देश की अर्थव्यवस्था (country’s economy) विकास की ओर तेजी से अग्रसर हो रही है। इसका पता औद्योगिक उत्पादन के आंकड़ों (industrial production data) से मिल रहा है। औद्योगिक उत्पादन (industrial production) में जुलाई महीने में 11.5 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। जुलाई, 2020 में औद्योगिक उत्पादन में 10.5 फीसदी की गिरावट आई थी। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) के शुक्रवार को जारी आधिकारिक आंकड़े में यह जानकारी दी गई।


राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय के औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) आंकड़ों के मुताबिक सकल औद्योगिक उत्पादन सूचकांक में बड़ी हिस्सेदारी रखने वाले विनिर्माण क्षेत्र का उत्पादन जुलाई, 2021 में 10.5 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। खनन उत्पादन में 19.5 फीसदी और बिजली उत्पादन में 11.1 फीसदी की वृद्धि हुई। एनएसओ के आंकड़े के मुताबिक वित्त वर्ष 2021-22 में अप्रैल-जुलाई के चार माह के दौरान आईआईपी में कुल मिलाकर 34.1 फीसदी वृद्धि हुई है जबकि पिछले साल इसी अवधि में 29.3 फीसदी की गिरावट आई थी।

उल्लेखनीय है कि पिछले साल मार्च से कोविड-19 महामारी की वजह से औद्योगिक उत्पादन पर प्रतिकूल असर पड़ा था। तब इसमें 18.7 फीसदी की गिरावट आई थी। कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए देशव्यापी लॉकडाउन’ से आर्थिक गतिविधियां थमने के कारण अप्रैल में इसमें 57.3 फीसदी की बड़ी गिरावट आई थी। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Infinix भारत में इस दिन लॉन्‍च करेगी अपना नया फोन, फीचर्स मिलेंगे जबरदस्‍त

Sat Sep 11 , 2021
नई दिल्ली। इलेक्‍ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनी अपनी लेटेस्‍ट Infinix Hot 11S को भारत में 17 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा। इस फोन के भारत में लॉन्च होने की जानकारी कंपनी ने खुद दी है। कंपनी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर बताया है कि फोन को 17 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा। Infinix […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved