नई दिल्ली। देश की अर्थव्यवस्था (country’s economy) विकास की ओर तेजी से अग्रसर हो रही है। इसका पता औद्योगिक उत्पादन के आंकड़ों (industrial production data) से मिल रहा है। औद्योगिक उत्पादन (industrial production) में जुलाई महीने में 11.5 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। जुलाई, 2020 में औद्योगिक उत्पादन में 10.5 फीसदी की गिरावट आई थी। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) के शुक्रवार को जारी आधिकारिक आंकड़े में यह जानकारी दी गई।
राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय के औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) आंकड़ों के मुताबिक सकल औद्योगिक उत्पादन सूचकांक में बड़ी हिस्सेदारी रखने वाले विनिर्माण क्षेत्र का उत्पादन जुलाई, 2021 में 10.5 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। खनन उत्पादन में 19.5 फीसदी और बिजली उत्पादन में 11.1 फीसदी की वृद्धि हुई। एनएसओ के आंकड़े के मुताबिक वित्त वर्ष 2021-22 में अप्रैल-जुलाई के चार माह के दौरान आईआईपी में कुल मिलाकर 34.1 फीसदी वृद्धि हुई है जबकि पिछले साल इसी अवधि में 29.3 फीसदी की गिरावट आई थी।
उल्लेखनीय है कि पिछले साल मार्च से कोविड-19 महामारी की वजह से औद्योगिक उत्पादन पर प्रतिकूल असर पड़ा था। तब इसमें 18.7 फीसदी की गिरावट आई थी। कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए देशव्यापी लॉकडाउन’ से आर्थिक गतिविधियां थमने के कारण अप्रैल में इसमें 57.3 फीसदी की बड़ी गिरावट आई थी। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved