img-fluid

एमआर 4 में बाधक मकानों के मालिकों को नकद मुआवजा नहीं मिलेगा तब तक नहीं हटेंगे

October 27, 2022

विधायक शुक्ला ने पकड़ा मैदान, नोटिस मिलने के बाद एक की मौत, 2 को आया अटैक

इंदौर।  एमआर 4 में बाधक बन रहे मकानों को हटाने के लिए नोटिस दिए जा चुके हैं, लेकिन मकानों के बदले वर्तमान कीमत से मकान दिए जाने को लेकर यहां के लोग हटने को तैयार हैं, लेकिन उन्हें प्रधानमंत्री आवास के मकानों में शिफ्ट किए जाने की तैयारी हैं। इसको लेकर क्षेत्रीय विधायक संजय शुक्ला ने मैदान में उतर गए हैं। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जिन लोगों के मकान 1-1 करोड़ रुपए के हैं और जिनके पास रजिस्ट्री है, उन्हें 2 से 3 लाख रुपए कीमत के मकान दिए जा रहे हैं, ये गलत है। अगर निगम ने जबर्दस्ती की तो हम सडक़ पर उतरकर आंदोलन करेंगे।


विधायक शुक्ला ने कहा कि जब से निगम ने यहां नोटिस दिए हैं,ख् तब से यहां के लोग दहशत में हैं। इसी चक्कर में कुछ दिन पहले ताराचंद नामक व्यक्ति की मौत भी हो गई और दो लोगों को हार्टअटैक आ गया, जिसमें से एक नंदानगर तो दूसरा शैल्बी अस्पताल में भर्ती हैं। निगम यहां से लोगों को हटाने के लिए जबर्दस्ती कर रहा है, जबकि यहां के लोग शहरहित और विकास को लेकर अपना बलिदान देने को तैयार हैं, लेकिन उन्हें उनके घर की उचित कीमत मिले। कई बड़े परिवार यहां रह रहे हैं और उनके पास उनके मकान की रजिस्ट्री भी हैं, लेकिन उन्हें छोटा-सा फ्लेट दिया जाएगा। इसमें वे कैसे अपना गुजर-बसर कर सकेंगे। इसलिए निगम से मांग की गई है कि वे वर्तमान कीमत के अनुसार लोगों को मकान दें या फिर उन्हें नकद मुआवजा दें ताकि वे दूसरी जगह जाकर अपना घर बसा सके।

Share:

टैंकर हादसे के घायलों का मुस्तैदी से इलाज, लेकिन कई गंभीर

Thu Oct 27 , 2022
मुख्यमंत्री के निर्देश पर मंत्री-अफसरों ने डाला डेरा – खरगोन से लाए गए 17 घायल मरीजों का चल रहा है बेहतर उपचार इंदौर। कल खरगोन (Khargone) में पेट्रोल ( Petrol) से भरे टैंकर के पलटने और उसके बाद धमाके के साथ हुए विस्फोट के बाद मुख्यमंत्री (Chief Minister) के निर्देश पर इन सभी का मुस्तैदी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved