इंदौर। काम से मालिक (owner) घर नहीं लौटा तो उसका पालतू श्वान (pet dog) चार दिनों से खाना-पीना छोडक़र लगातार रो रहा था। आखिर में मालिक की मौत (death) की खबर मिली।
बताया जा रहा है कि नेहरू नगर (nehru nagar) के रहने वाले 55 वर्षीय दिनेश लैंटर्न चौराहे (lantern crossroads) पर नौकरी करते थे। वह काम के लिए निकले, जिसके बाद घर नहीं लौटे। परिजनों ने गुमशुदगी (missing) की रिपोर्ट थाने में दर्ज करवाई, लेकिन पता नहीं चल रहा था। घर में उनका पालतू श्वान भी खाना-पीना छोड़ चुका था। पड़ोसियों को सिर्फ उसके रोने की आवाज सुनाई दे रही थी। बाद में वह एक ब्रिज ( bridge) के नीचे घायल मिले। परिजनों को पुलिस (police) ने सूचना दी कि वह अब अस्पताल (hospital) में भर्ती हैं। परिजन पहुंचे तो वह वेंटिलेटर (ventilator) पर मिले। बाद में उनकी मौत हो गई। दिनेश के साथ क्या हुआ पोस्टमार्टम रिपोर्ट (post mortem report) के आने के बाद साफ होगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved