• img-fluid

    साफ्टेयर कंपनी का मालिक बड़वाह आश्रम से लापता, कार और मोबाइल आश्रम के बाहर मिले

  • November 18, 2024

    • एक युवती और तीन युवकों के साथ गया था,
    • मंगेतर ने दर्ज करवाई एफआईआर,
    • जताई अनहोनी की आंशका

    इंदौर। इंदौर (Indore) निवासी एक साफ्टवेयर कंपनी (software company) का मालिक (owner) बड़वाह आश्रम (Badwah Ashram) से लापता हो गया। उसकी कार (car) और मोबाइल (mobile) सहित दस्तावेज आश्रम के बाहर मिले हैं। वह एक हफ्ते पहले तीन युवकों सहित एक युवती के साथ बड़वाह के एक आश्रम में गया था, वहां से लापता हो गया। उसका आज तक पता नहीं चला है। उसकी मंगेतर ने उसकी गुमशुदगी का केस दर्ज करवाया है। परिजन का कहना है कि उसके साथ अनहोनी हुई है। बड़वाह पुलिस मामले की जांच कर रही है।


    अदिति पिता मनोज उपाध्याय निवासी ओशियन पार्क टाउनशिप निपानिया ने बड़वाह थाने में अपने मंगेतर 36 वर्षीय रामकुमार पिता बैद्यनाथसिंह पटेल निवासी अंशल टाउनशिप तलावली चांदा के लापता होने का केस दर्ज करवाया है। रामकुमार के परिजन ने मामले में शंका जाहिर की है कि उसके साथ अनहोनी हुई है। दरअसल रामकुमार बीती 12 तारीख को दोस्त धर्मेंद्र पंवार, सचिन पिसे, अरविंद शर्मा तथा सारिका पिसे सभी निवासी इंदौर के साथ कार से बड़़वाह के नावघाटखेड़ी स्थित श्री करपातरी कल्याणी आश्रम में तुलसी विवाह के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गया था। बताया जा रहा है कि 12 तारीख को सभी आश्रम में रुके थे। इसके बाद 13 तारीख से रामकुमार सिंह का पता नहीं चला। उसकी कार, मोबाइल और दस्तावेज आश्रम के बाहर मिले हैं।

    Share:

    बूथ अध्यक्ष और उसकी टीम किसी पार्षद या विधायक की नहीं होग, संगठन के स्पष्ट दिशा-निर्देश

    Mon Nov 18 , 2024
    आज से शुरू होगा बूथ समितियों का चुनाव, जनप्रतिनिधियों को प्रक्रिया से दूर रखा इंदौर। पूरे प्रदेश में आज से भाजपा की महत्वपूर्ण इकाई बूथ समिति के चुनाव होने जा रहे हैं। प्रदेश संगठन ने चुनाव प्रभारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि किसी पार्षद या विधायक के दबाव में आकर बूथ अध्यक्ष और उसकी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved