इंदौर। भक्त प्रहलाद नगर में कबूतर और उल्लू की मौत के बाद रहवासियों में बर्ड फ्लू फैलने की दहशत देखी गई।
छत्रीपुरा थाना क्षेत्र स्थित शिवानी होटल के पीछे भक्त प्रहलाद नगर में कल बिजली के तार पर बैठे दो कबूतर एकाएक बेसुध होकर जमीन पर गिरे, जिन्हें कुत्ते नोंचने लगे तो रहवासियों ने कुत्तों को खदेड़ा और नगर निगम वालों को सूचना देकर बुलाया। इसके बाद नगर निगम वाले मौके पर पहुंचे और कबूतरों के शवों को ले गए। आज सुबह पेड़ के नीचे उल्लू के शव को पड़ा देखा तो दोबारा रहवासी एकत्रित हुए और इसकी सूचना नगर निगम को दी। रहवासी सुरेश जैन, नंदू जादम, शंकर यादव ने बताया कि उन्हें लग रहा है कि शहर में जैसे अन्य जगह कौवों और अन्य पक्षियों की मौत हो रही है, वैसे ही भक्त प्रहलाद नगर में भी बर्ड फ्लू से पक्षियों की एकाएक मौत हो रही है।
प्रशासन भी है सतर्क… लेकिन नहीं रुक रही पक्षियों की मौत
पक्षियों में फैल रहे बर्ड फ्लू को लेकर प्रशासन भी सतर्क है। मृत पक्षियों के शरीर से नमूने लिए जा रहे हैं, जिन्हें लैब में भेजा जा रहा है। साथ ही अन्य उपाय भी किए जा रहे हैं, ताकि बर्ड फ्लू को फैलने से रोका जा सके, लेकिन हर रोज शहरभर में पशु-पक्षियों की मौत की खबरें कहीं न कहीं से मिल रही हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved