ऐसे समय में मांगों पर अड़े डाक्टर, हालांकि समानांतर ओपीडी लगाई
इंदौर। इधर शहर में बीमारी का हाहाकार है, शहर के सभी अस्पताल (Hospital) कोरोना मरीजों (Corona Patients) से भरे पड़े हैं। ऐसे में एमवाय अस्पताल (MY Hospital) अन्य मरीजों के लिए संजीवनी बना हुआ है, लेकिन यहां भी अपनी विभिन्न मांगों को लेकर जूनियर डाक्टरों (Junior Doctors) ने हड़ताल कर दी। हालांकि संवेदना दिखाते हुए डाक्टरों ने एमवाय अस्पताल (MY Hospital) के बाहर समानांतर ओपीडी लगाना शुरू कर दिया है। गर्मी के चलते यहां मरीज काफी दुविधा महसूस कर रहे हैं।
जूनियर डाक्टर (Junior Doctors) एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रखर चौधरी ने बताया कि हम किसी भी प्रकार की सेवाएं नहीं रोक रहे हंै। हम आगामी तीन-चार दिन तक स्थायी ओपीडी में सेवाएं नहीं देते हुए समानांतर ओपीडी लगा रहे हैं, जहां मरीजों की जांच करेंगे। प्रतिदिन हमारे डाक्टर सेवाएं देंगे। उन्होंने बताया कि हम एक साल से कोविड-19 में सेवाएं दे रहे हैं, लेकिन सरकार द्वारा हमें अनदेखा किया जा रहा है। हम बिना रुके सालभर से लगातार काम कर रहे हंै। हमारे सपोर्ट में कोई नई भर्ती नहीं हुई है। कहा गया था कि पोस्ट एमबीबीएस डाक्टर, आयुष डाक्टरों की भी सेवाएं ली जाएंगी, लेकिन अभी तक नहीं ली गई है, जिससे पूरा भार हम पर ही आ रहा है। लगभग 500 डाक्टर लगातार कार्य कर रहे हैं। हमसे कहा गया था कि 10 हजार रुपए की अतिरिक्त राशि दी जाएगी। हर साल 6 प्रतिशत ट्राइपेंड की बढ़ोतरी करेंगे, वह भी नहीं मिल रहा है। यह सांकेतिक प्रदर्शन प्रदेश के कई शहरों में जारी है। 12 अप्रैल को चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग के साथ बैठक है। यदि हमारी मांगें नहीं मानी गईं तो हमें कोविड का कार्य बंद करना पड़ेगा। यदि हमारी उचित मांगों को मान लिया जाता है तो हम मरीजों के हित में कार्य करते रहेंगे। इस अवसर पर एसोसिएशन के डा. नयन गुप्ता, डा. रामसिंह तंवर, डा. पूजा वर्मा, डा. सक्षम कुमार भी उपस्थित थे। प्रतिदिन यहां हर डिपार्टमेंट के डाक्टर सेवाएं देंगे। कोविड के कारण ज्यादा लोगों को यहां नहीं बुलाया जा रहा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved