img-fluid

इधर बीमारी का हाहाकार, उधर डाक्टरों की हड़ताल

April 08, 2021

ऐसे समय में मांगों पर अड़े डाक्टर, हालांकि समानांतर ओपीडी लगाई
इंदौर। इधर शहर में बीमारी का हाहाकार है, शहर के सभी अस्पताल (Hospital) कोरोना मरीजों (Corona Patients) से भरे पड़े हैं। ऐसे में एमवाय अस्पताल (MY Hospital) अन्य मरीजों के लिए संजीवनी बना हुआ है, लेकिन यहां भी अपनी विभिन्न मांगों को लेकर जूनियर डाक्टरों (Junior Doctors) ने हड़ताल कर दी। हालांकि संवेदना दिखाते हुए डाक्टरों ने एमवाय अस्पताल (MY Hospital) के बाहर समानांतर ओपीडी लगाना शुरू कर दिया है। गर्मी के चलते यहां मरीज काफी दुविधा महसूस कर रहे हैं।


जूनियर डाक्टर (Junior Doctors) एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रखर चौधरी ने बताया कि हम किसी भी प्रकार की सेवाएं नहीं रोक रहे हंै। हम आगामी तीन-चार दिन तक स्थायी ओपीडी में सेवाएं नहीं देते हुए समानांतर ओपीडी लगा रहे हैं, जहां मरीजों की जांच करेंगे। प्रतिदिन हमारे डाक्टर सेवाएं देंगे। उन्होंने बताया कि हम एक साल से कोविड-19 में सेवाएं दे रहे हैं, लेकिन सरकार द्वारा हमें अनदेखा किया जा रहा है। हम बिना रुके सालभर से लगातार काम कर रहे हंै। हमारे सपोर्ट में कोई नई भर्ती नहीं हुई है। कहा गया था कि पोस्ट एमबीबीएस डाक्टर, आयुष डाक्टरों की भी सेवाएं ली जाएंगी, लेकिन अभी तक नहीं ली गई है, जिससे पूरा भार हम पर ही आ रहा है। लगभग 500 डाक्टर लगातार कार्य कर रहे हैं। हमसे कहा गया था कि 10 हजार रुपए की अतिरिक्त राशि दी जाएगी। हर साल 6 प्रतिशत ट्राइपेंड की बढ़ोतरी करेंगे, वह भी नहीं मिल रहा है। यह सांकेतिक प्रदर्शन प्रदेश के कई शहरों में जारी है। 12 अप्रैल को चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग के साथ बैठक है। यदि हमारी मांगें नहीं मानी गईं तो हमें कोविड का कार्य बंद करना पड़ेगा। यदि हमारी उचित मांगों को मान लिया जाता है तो हम मरीजों के हित में कार्य करते रहेंगे। इस अवसर पर एसोसिएशन के डा. नयन गुप्ता, डा. रामसिंह तंवर, डा. पूजा वर्मा, डा. सक्षम कुमार भी उपस्थित थे। प्रतिदिन यहां हर डिपार्टमेंट के डाक्टर सेवाएं देंगे। कोविड के कारण ज्यादा लोगों को यहां नहीं बुलाया जा रहा है।

Share:

SUV Hummer इलेक्ट्रिक कार जबरदस्‍त फीचर्स के साथ लांच, जानें कितनी है कीमत

Thu Apr 8 , 2021
अमेरिका की ऑटोमोबाइल कंपनी जनरल मोटर्स (GMC) ने अपनी लोकप्रिय व लेटेस्‍ट SUV Hummer का नया इलेक्ट्रिक वर्ज़न लॉन्च कर दिया है। भले ही नया वर्ज़न इलेक्ट्रिक है, लेकिन फिर भी कार पारंपरिक हमर की तरह बड़ी और दमदार दिखती है। कार को चार ट्रिम्स में पेश किया गया है। नई इलेक्ट्रिक Hummer के टॉप […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved