• img-fluid

    बेलगाम सफारी का तांडव बाल-बाल बचे लोग

  • December 26, 2021

    • कार व दो बाईकों को टक्कर मारने के बाद घर में घुसी सफारी

    जबलपुर। लार्डगंज थाना क्षेत्र यादव कालोनी पुलिस चौकी अंतर्गत आनंद नगर में बीती रात एक तेज रफ्तार सफारी वाहन ने जमकर तांडव मचाया। नशे में धुत्त वाहन चालक ने पहले तो एक आई-टेन कार को टक्कर मारी, उसके बाद एक स्कूटर व बुलेट को टक्कर मारकर नाली में गिरा दिया और समीप के एक घर में जा घुसी, वो तो गनीमत थी रात्रि का समय होने के कारण घर के बच्चे व परिजन अंदर थे, वरना किसी बड़े हादसे से इंकार नहीं किया जा सकता था, क्योकि सफारी वाहन घर की बाउंड्रीबाल तोड़कर अंदर की दीवार तक जा पहुंंची थी। उक्त हादसे के बाद हड़कंप मच गया और आसपास के लोग एकत्रित हुए, जिन्होने नशे में चूर चालक को धर दबोचा और उसकी तबीयत से खबर लेते हुए उसे पुलिस के सुपुर्द कर दिया।


    क्षेत्रीयजनों ने बताया कि बीती रात करीब 10.30 बजे यादव कालोनी की ओर से आ रहीं तेज रफ्तार सफारी वाहन के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए पूरी सड़क पर ताडंव किया और आनंद नगर स्थित प्रदीप साहू के मकान के सामने खड़ी एक स्कूटी क्रमांक एमपी 20 एसएस-2141 को टक्कर मारकर नाली में गिरा दिया, इसके बाद उसके आगे खड़ी एक बुलेट गाड़ी को टक्कर मार दी। जिसके बाद तेज रफ्तार सफारी वाहन प्रदीप साहू के मकान की बाउंड्रीबाल को क्षतिग्रस्त करते हुए अंदर की ओर घुसकर पलट गई। उक्त हादसे से क्षेत्र में हड़कंप मच गया, जिसके बाद लोगों की भारी भीड़ मौके पर एकत्रित हो गई और उसके चालक को दबोच लिया। प्रदीप साहू ने बताया कि सफारी वाहन का चालक नशे में धुत्त था, जिसके बाद लोगों ने चालक की जमकर धुनाई की और उसे पुलिस के सुपुर्द कर दिया। बताया जा रहा है कि उक्त हादसे से करीब 20 से 30 हजार रुपये का नुकसान हुआ है, उक्त हादसे से लोगों में आक्रोश है, क्षेत्रीयजनों ने पुलिस से मांग की है कि वह वाहन मालिक को मौके पर लाकर पूरा मुआयना कराये और उनकी क्षतिपूर्ति का भुगतान कराये।

    Share:

    अग्निबाण मुहिम: 75 वर्षीय वृद्ध की 52 एकड़ जमीन निगल गए भू-माफिया

    Sun Dec 26 , 2021
    हाईकोर्ट के स्टे के बाद भी करते रहे अवैध कॉलोनी का निर्माण जबलपुर। रांझी थाना अंतर्गत बुजुर्गों की जमीन पर अवैध कॉलोनी बनाने का निर्माण करने का मामला सामने आया है। जिसमें 75 वर्षीय एक बुजुर्ग ने अपनी शिकायत में बताया कि मानेगांव में 52 एकड़ जमीन पर कुछ भू-माफियाओं ने धोखाधड़ी करते हुए कब्जा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved