img-fluid

Maharashtra Landslide: इस गांव में हुआ मौत का तांडव, 120 लोगों की आबादी में से 49 की मौत, 47 लापता

July 24, 2021

मुंबई. महाराष्‍ट्र (Maharashtra) में पिछले कई दिनों से हो रही तेज बारिश (Heavy Rain) के कारण जगह-जगह पर पानी भर गया है और कई इलाकों में बाढ़ (Flood) की स्थिति बनती जा रही है. बारिश के कारण आई बाढ़ और भूस्‍खलन (Landslide) के चलते अब तक 136 लोगों की मौत हो चुकी है.

बारिश के कारण सबसे ज्‍यादा नुकसान रायगढ़ (Raigarh) जिले के महाड तालुका (Mahd Taluka) के तालिए (Talia) गांव में देखने को मिला है. इस गांव की कुल आबादी 120 लोगों की थी, जिसमें से अब तक 49 लोगों की मौत हो चुकी है, ज‍बकि 47 लोग अब भी लापता हैं. 12 लोग अभी भी घायल बताए जा रहे हैं.

रायगढ़ के तालिये में भूस्खलन की यह घटना गुरुवार की शाम हुई थी. गांव के लोगों का कहना है कि सरकार और प्रशासन की ओर से हमें किसी भी तरह से आपदा का अलर्ट नहीं किया गया था. 100 फीट की ऊंचाई से पत्थर सीधे गांव में गिरा और देखते ही देखते सबकुछ खत्‍म हो गया. ग्रामीणों ने बताया कि हादसे के समय गांव में 120 लोग थे, लेकिन अब सब कुछ खत्‍म हो चुका है.


ग्रामीणों ने बताया कि बारिश के समय स्‍थानीय प्रशासन ने उन्‍हें सुरक्षित स्‍थान पर पहुंचाया था लेकिन बारिश रुक जाने के बाद वे सभी वापस अपने गांव आ गए थे. प्रशासन की ओर से भी उन्‍हें किसी तरह की कोई चेतावनी नहीं दी गई थी. रायगढ़ में तालिए गांव की तरह ही सतारा, रत्‍नागिरी में बाढ़ के चलते कई लोगों की मौत हो चुकी है.

रायगढ़, कोंकण, सातारा में 2 दिन का अलर्ट किया गया जारी
बाढ़ और बारिश को देखते हुए रायगढ़, कोंकण और सतारा में अगले कुछ दिनों के लिए अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि अगले दो दिनों तक इन इलाकों में तेज बारिश होगी. कोल्हापुर, रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग को ऑरेंज अलर्ट पर रखा गया है. बता दें कि कोल्हापुर की पंचगंगा, रत्नागिरी की काजली और मुचकुंदी, कृष्ण नदी अब भी खतरे के निशान के ऊपर बह रही हैं.

मृतकों के परिजनों को 5 लाख मुआवजा देगी सरकार
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने हादसों में मारे गए परिजनों को 5-5 लाख रुपये की सहायता राशि देने का ऐलान किया है. इसके साथ ही केंद्र सरकार मृतकों के परिजन को दो लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये देने का ऐलान किया है.

Share:

CM नीतीश ने दोहराई जातीय जनगणना की मांग, कहा- गरीबों की गिनती बेहद जरूरी

Sat Jul 24 , 2021
पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish kumar) ने स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार के लिए 350 एम्बुलेंस का वितरण किया और 50 सीएनजी बसों के परिचालन का शुभारंभ हरी झंडी दिखाकर किया. उन्होंने इस मौके पर कहा कि लोगों को अस्पताल ले जाने में दिक्कत ना हो इसके लिए मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत एंबुलेंस […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved