• img-fluid

    भारत ने जिस संगठन को माना आतंकी उसका इजराइल से कनेक्शन, लिस्ट में ऐसे 40 से ज्यादा गुट

  • October 11, 2024

    नई दिल्ली: भारत (India) ने जिस कट्टरपंथी इस्लामिक संगठन (Islamic Organization) हिज्ब-उत-तहरीर (Hizb-ut-Tahrir) को आतंकवादी संगठन (Terrorist Organizations) घोषित किया है, उसका इजराइल (Israel) से कनेक्शन है क्योंकि इसकी स्थापना 1953 में यरुशलम में हुई थी. भारत ने इस इस्लामिक संगठन को गैरकानूनी घोषित किया है और कहा है कि हिज्ब-उत-तहरीर भारत की लोकतांत्रिक व्यवस्था और आंतरिक सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा है.

    मोदी सरकार ने आतंकवाद के लिए जीरो टॉलरेंस नीति के तहत हिज्ब-उत-तहरीर को बैन करने का फैसला लिया है. हिज्ब-उत-तहरीर के खिलाफ UAPA लगाया है. हिज्ब के खिलाफ सोशल मीडिया के जरिए युवाओं को आतंकवाद के लिए प्रेरित करने और ISIS में शामिल कराने का आरोप है. गृह मंत्रालय ने हिज्ब से संबंधित सभी संगठनों के सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों पर प्रतिबंध लगाया गया.

    गृह मंत्रालय ने कहा कि हिज्ब-उत-तहरीर इस संगठन का मकसद लोकतांत्रिक सरकारों को कमजोर करना और भारत समेत पूरी दुनिया में इस्लामिक राज्य को स्थापित करना है. कई देशों ने इस कट्टरपंथी इस्लामिक संगठन को पहले से ही बैन करके रखा है. भारत ने अब इसके खिलाफ कार्रवाई की है. गृह मंत्रालय की लिस्ट में ऐसे 40 से ज्यादा गुट हैं, जिसको भारत ने आतंकी संगठन घोषित किया हुआ है.

    हिज्ब-उत-तहरीर एक कट्टरपंथी इस्लामिक संगठन है. इसकी स्थापना 1953 में यरुशलम में हुई थी. इसका मकसद वैश्विक इस्लामिक जिहाद और आतंकवाद फैलाना है. दुनिया भर में लोकतांत्रिक मूल्यों को खत्म करना है. भारत से पहले दुनिया के कई देशों ने इस इस्लामिक संगठन को बैन कर दिया है. इनमें जर्मनी, मिस्त्र, यूनाइटेड किंगडम, समेत कई सेंट्रल एशिया और अरब के देश शामिल हैं. 30 से अधिक देशों में यह संचालित होता है. इन देशों ने भी हिज्ब-उत-तहरीर को इसकी आतंकी गतिविधियों की वजह से बैन किया है. इसका हेडक्वार्टर लेबनान में है.


    दरअसल, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने हिज्ब-उत-तहरीर के सरगना फैज़ुल रहमान के घर छापेमारी की थी. जांच एजेंसी ने 11 ठिकानों पर एक साथ छापे मारे. संदिग्ध फैजुल रहमान को मंगलवार को चेन्नई से गिरफ्तार किया गया था. एनआईए ने बताया है कि संदिग्ध के घर से कई डिवाइस और कागजात जब्त किए गए. फैजुल पर सोशल मीडिया के जरिए युवाओं को भड़काने का आरोप है. सोशल मीडिया के जरिए देश विरोधी साजिश रचने का आरोप है. ब्रेन वॉश कर युवाओं को ISIS में शामिल करने का आरोप है. ‘हिज्ब उत तहरीर’ से जुड़े अन्य लोगों की तलाश जारी है. एनआईए की अब तक की जांच में पता चला है कि आरोपी और कई अन्य समूहों ने तमिलनाडु में इस्लामी शासन स्थापित करने के लिए अभियान चलाए थे.

    इन आतंकी संगठनों पर लगा है बैन

    1. बब्बर खालसा इंटरनेशनल
    2. खालिस्तान कमांडो फोर्स
    3. खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स
    4. इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन
    5. लश्कर-ए-तैयबा/पासबान-ए-अहले हदीस/द रेजिस्टेंस फ्रंट और उसके सभी संगठन
    6. जैश-ए-मोहम्मद/तहरीक-ए-फुरकान/पीपुल्स एंटी-फासिस्ट-फ्रंट और उसके सभी संगठन
    7. हरकत-उल-मुजाहिदीन/हरकत-उल-अंसार/हरकत-उल-जेहाद-ए-इस्लामी या अंसार-उल उम्माह
    8. हिज्ब-उल-मुजाहिदीन/हिज्ब-उल-मुजाहिदीन पीर पंजाल रेजिमेंट
    9. अल-उमर-मुजाहिदीन
    10. जम्मू-कश्मीर इस्लामिक फ्रंट
    11. यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ असम
    12. असम में नेशनल डेमोक्रेटिक फ्रंट ऑफ बोडोलैंड
    13. पीपुल्स लिबरेशन आर्मी
    14. यूनाइटेड नेशनल लिबरेशन फ्रंट
    15. पीपुल्स रिवोल्यूशनरी पार्टी ऑफ कांगलेइपाक
    16. कंगलेइपक कम्युनिस्ट पार्टी (KCP)
    17. कांगलेई याओल कनबा लुप (KYKL)
    18. मणिपुर पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट
    19. ऑल त्रिपुरा टाइगर फोर्स
    20. नेशनल लिबरेशन फ्रंट ऑफ त्रिपुरा
    21. लिबरेशन टाइगर्स ऑफ़ तमिल ईलम (LTTE)
    22. स्टूडेंट्स इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया
    23. दीनदार अंजुमन
    24. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) – पीपुल्स वार, इसके सभी गठन
    25. माओवादी कम्युनिस्ट सेंटर (एमसीसी), इसके सभी संगठन
    26. अल बद्र
    27. जमीयत-उल-मुजाहिदीन
    28. अल-कायदा/भारतीय उपमहाद्वीप में अल-कायदा
    29. दुख्तरान-ए-मिल्लत
    30. तमिलनाडु लिबरेशन आर्मी (TNLA)
    31. तमिल नेशनल रिट्रीवल ट्रूप्स (TNRT)
    32. अखिल भारत नेपाली एकता समाज
    33. संयुक्त राष्ट्र की रोकथाम और दमन की अनुसूची में सूचीबद्ध संगठन
    34. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी
    35. इंडियन मुजाहिदीन, इसके सभी अग्रणी संगठन
    36. गारो नेशनल लिबरेशन आर्मी
    37. कामतापुर लिबरेशन ऑर्गनाइजेशन, इसके सभी गठन
    38. इस्लामिक स्टेट/इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड लेवांत/इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक और सीरिया/दाएश
    39. नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नागालैंड (खापलांग) (एनएससीएन(के)
    40. खालिस्तान लिबरेशन फोर्स
    41. तहरीक-उल-मुजाहिदीन
    42. जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश या जमात-उल-मुजाहिदीन भारत या जमात-उल-मुजाहिदीन हिंदुस्तान
    43. जम्मू और कश्मीर गजनवी फोर्स और इसकी सभी अभिव्यक्तियाँ और मोर्चा संगठन.
    44. खालिस्तान टाइगर फोर्स (KTF)

    Share:

    Pakistan sealed due to SCO meeting, marriages will not take place for five days

    Fri Oct 11 , 2024
    Islamabad. The Shanghai Cooperation Organization (SCO) meeting is being held in Pakistan this year. Pakistan’s security agencies are so scared of this meeting that they have stopped all activities in major cities like Islamabad and Rawalpindi for five days. According to reports, there will be strict security arrangements in Islamabad and Rawalpindi from October 12 […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved