img-fluid

रेलवे की जमीन से झुग्गी झोपडिय़ों को हटाने का आदेश स्थगित किया जाए

February 21, 2023

  • रेलवे स्टेशन पहुंचे डीआरएम से बोले जनप्रतिनिधि

नागदा। डीआरएम रजनीश कुमार सोमवार शाम अल्पप्रवास पर नागदा पहुंचे। डीआरएम रेलवे स्टेशन पर करीब दो घंटे से अधिक समय रुके। जहां स्थानीय जनप्रतिनिधियोंं व नेताओं ने रेलवे की जमीन पर बसे लोगों के आशियाने नहीं हटाने को लेकर हुंकार भरी। सभी ने डीआरएम से यही अनुरोध किया कि रेलवे की जमीन पर बनी झुग्गी-झोपडिय़ों को हटाने का आदेश वापस लिया जाए। हालांकि रेलवे से जुड़े अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की गई। सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक दिलीपसिंह गुर्जर, पार्षद प्रकाश जैन, प्रदेश कांग्रेस सदस्य बसंत मालपानी, कांग्रेस नेता चेतन यादव आदि मौजूद रहे। झुग्गी-झोपड़ी के मुद्दे को लेकर आंदोलन भी हुआ था। हर बार चुनाव के समय भी यह मुद्दा उठता आ रहा है। सांसद, विधायक सहित स्थानीय नेताओं की मौजूदगी में हुई चर्चा में रेलवे की जमीन पर बसें लोगों को नहीं हटाने की मांग उठी। विधायक की तरफ से सझाव दिया गया कि इस जमीन से लोगों को नहीं हटाते हुए इस जमीन का सीमांकन व बटांकन करते हुए इसे विनिमय किया जाए। इसी मांग को लेकर प्रदेश कांग्रेस सदस्य बसंत मालपानी, कांग्रेस नेता चेतन यादव ने भी पृथक-पृथक मांग पत्र डीआरएम को सौंपे। जिसके बाद गत मंगलवार को रेलवे की टीम ने उक्त जमीन का सीमांकन के लिए पत्र राजस्व विभाग को दिया था।





इन विषयों पर भी हुई चर्चा
विधायक ने ग्राम उंचाहेडा तहसील खाचरौद में पुलिया निर्माण, पुरानी कोटा रेल्वे लाइन की जमीन को नगर पालिका नागदा को लीज पर देने। ताकि कोटा फाटक से बायपास रोड रेल्वे ओव्हर ब्रिज तक सीसी सड़क बनाई जा सकें। रेल्वे स्टेशन पर पहुंचने के लिए कन्याशाला स्कूल एमजी रोड से 56 ब्लॉक तक रेल्वे लाइन किनारे अनुपयोगी रेल्वे एवं शासन की भूमि पर नए मार्ग का निर्माण करने के लिए नपा को लीज पर देने, आगामी सिंहस्थ 2018 को देखते हुए नागदा रेलवे स्टेशन के विकास व सुविधाओं के लिए बजट में राशि प्रावधान करने, बिरलाग्राम क्षेत्र की ओर छठे नए प्लेटफॉर्म का निर्माण करने, प्रवेश द्वार बनाने की मांग उठाई। इसके अलावा जनता एक्सप्रेस को पुन: शुरू करने, कोटा-नागदा मेला एक्सप्रेस को रतलाम व व कोटा-हिसार ट्रेन को रतलाम तक बढ़ाने, सुलभ कॉम्प्लेक्स शुरू कर नपा को हैंडओवर करने, फाटक शिफ्टिंग का काम शुरू करने पर चर्चा हुई।

Share:

मैं शासन से नहीं लड़ सकता, इस्तीफा ही एक मात्र रास्ता

Tue Feb 21 , 2023
मप्र के विशेष पुलिस महानिदेशक पुरुषोत्तम शर्मा ने जाहिर की पीड़ा फराज़ शेख भोपाल। पारिवारिक विवाद की वजह से निलंबन का दंश झेल चुके विशेष पुलिस महानिदेशक पुरुषोत्तम शर्मा अब नौकरी से इस्तीफा की तैयारी में है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर शासन ने उन्हें बहाल तो कर दिया है, लेकिन उन्हें कोई काम नहीं […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved