नागदा। डीआरएम रजनीश कुमार सोमवार शाम अल्पप्रवास पर नागदा पहुंचे। डीआरएम रेलवे स्टेशन पर करीब दो घंटे से अधिक समय रुके। जहां स्थानीय जनप्रतिनिधियोंं व नेताओं ने रेलवे की जमीन पर बसे लोगों के आशियाने नहीं हटाने को लेकर हुंकार भरी। सभी ने डीआरएम से यही अनुरोध किया कि रेलवे की जमीन पर बनी झुग्गी-झोपडिय़ों को हटाने का आदेश वापस लिया जाए। हालांकि रेलवे से जुड़े अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की गई। सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक दिलीपसिंह गुर्जर, पार्षद प्रकाश जैन, प्रदेश कांग्रेस सदस्य बसंत मालपानी, कांग्रेस नेता चेतन यादव आदि मौजूद रहे। झुग्गी-झोपड़ी के मुद्दे को लेकर आंदोलन भी हुआ था। हर बार चुनाव के समय भी यह मुद्दा उठता आ रहा है। सांसद, विधायक सहित स्थानीय नेताओं की मौजूदगी में हुई चर्चा में रेलवे की जमीन पर बसें लोगों को नहीं हटाने की मांग उठी। विधायक की तरफ से सझाव दिया गया कि इस जमीन से लोगों को नहीं हटाते हुए इस जमीन का सीमांकन व बटांकन करते हुए इसे विनिमय किया जाए। इसी मांग को लेकर प्रदेश कांग्रेस सदस्य बसंत मालपानी, कांग्रेस नेता चेतन यादव ने भी पृथक-पृथक मांग पत्र डीआरएम को सौंपे। जिसके बाद गत मंगलवार को रेलवे की टीम ने उक्त जमीन का सीमांकन के लिए पत्र राजस्व विभाग को दिया था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved