उज्जैन। किसानों की बोवनी कर दी है लेकिन बारिश नहीं होने के कारण वे चिंता में डूबे हुए हैं। अगस्त माह शुरू हो चुका है लेकिन पिछले डेढ़ माह में मात्र दो-तीन इंच बारिश ही हुई है, जबकि गत वर्ष यह आंकड़ा काफी अधिक था।
बारिश का मौसम शुरू हुए को डेढ़ माह से अधिक का समय गुजर गया है और पूरा सावन महीना सूखा बीता। भादौ मास की शुरुआत के साथ ही बारिश शुरू हो चुकी है। कल शाम से पानी बरसना शुरू हुआ और करीब डेढ़ घंटे बारिश हुई। इसके बाद देर रात भी बारिश होती रही और आज सुबह भी हल्की और रिमझिम बारिश का दौर चला। आसमान में काले बादल छाये हुए हैं और वर्षा होने की उम्मीद बनी हुई है। इधर सोयाबीन की बोवनी कर चुके किसान बारिश की खेंच के कारण चिंतित नजर आ रहे थे और कल से शुरू हुई बारिश के बाद उनके चेहरों पर रौनक आ गई है और सोयाबीन की फसल को इस बारिश से जीवनदान मिल गया है। पिछले डेढ़ माह के दौरान अब तक दो इंच बारिश हो पाई है और भादौ मास में बारिश के तेवर देखते हुए लगता है कि वर्षा का आंकड़ा तेजी से बढ़ जाएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved