• img-fluid

    विपक्ष को भी सदन में बोलने का पर्याप्त मौका मिलेगा, नए पार्षदों को देंगे प्रशिक्षण, अधूरा पड़ा परिषद भवन जल्द होगा पूरा

  • August 08, 2022

    लगातार पांच बार पार्षद चुने गए मुन्नालाल यादव को बनाया निगम का सभापति, सबके साथ तालमेल का किया दावा भी
    इंदौर।  जैसा की तय था भाजपा (BJP) के वरिष्ठ पार्षद मुन्नालाल यादव (Councilor Munnalal Yadav) को ही सभापति (Chairman) तय किया गया है। आज सुबह प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा (Vishnudutt Sharma) ने श्री यादव को अधिकृत प्रत्याशी सभापति पद हेतु घोषित किया, जिसकी सूचना सभी भाजपा पार्षदों को दी गई। लगातार 5 बार पार्षद चुने गए श्री यादव का कहना है कि वे सर्वसम्मति से सदन चलाएंगे और विपक्ष (Opposition) को भी बोलने का पर्याप्त मौका देंगे, ताकि सभी विषयों और शहर से जुड़े मुद्दों पर अच्छी बहस हो सके। बीते 8 सालों से निगम परिषद् हॉल का निर्माण कार्य अधूरा पड़ा है, उसे भी जल्द पूरा कराया जाएगा और इस बार जो नए पार्षद (Councilor) चुनकर आए हैं उन्हें निगम नियमों, सदन कार्रवाई का प्रशिक्षण भी दिलवाया जाएगा। आज निगम परिषद (Corporation Council) का पहला सम्मेलन 11 बजे से हो रहा है, जिसमें सभापति के साथ अपील कमेटी का भी चुनाव होना है।


    इस बार भाजपा के 64 वार्ड पार्षद चुनाव जीतकर आए हैं। लिहाजा संख्या बल के आधार पर भाजपा का ही सभापति चुना जाना तय है और चूंकि भाजपा ने अधिकृत प्रत्याशी के रूप में मुन्नालाल यादव की घोषणा कर दी है। लिहाजा उनका सभापति बनना तो तय है ही। हालांकि कांग्रेस ने अभी निर्णय नहीं लिया है कि चुनाव कराए जाएं, अथवा नहीं। इस बारे में जब कांग्रेस के शहर अध्यक्ष विनय बाकलीवाल ( Vinay Bakliwal) से पूछा गया तो उन्हें अभी तक भाजपा की ओर से कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि यह भी तय किया जा रहा है कि कांग्रेस अपना सभापति उम्मीदवार भी घोषित कर खड़ा करेगा। इस संबंध में समाचार लिखे जाने तक बैठक चल रही थी। दूसरी तरफ चूंकि संख्या बल के आधार पर यह तय है कि श्री यादव ही निगम सभापति रहेंगे। लिहाजा उनसे जब अग्निबाण ने बात की तो श्री यादव ने भरोसा दिलाया कि जनहित में जितने भी प्रकरण सदन में रखे जाएंगे उन पर पर्याप्त चर्चा हो, इसका अवसर पक्ष-विपक्ष को मिलेगा। जिस तरह निगम सम्मेलन में हो-हल्ला मचता है और बहुमत के आधार पर सभी प्रस्ताव पास-पास कर दिए जाते हैं, ऐसी नौबत नहीं आए और पर्याप्त बहस भी हो। महापौर के साथ भी पूरा सामंजस्य रहेगा और निष्पक्षता के साथ सदन चलाने के प्रयास करूंगा। उल्लेखनीय है कि श्री यादव लगातार पांच बार पार्षद चुने गए हैं। हालांकि उन्होंने 6 बार चुनाव लड़ा है और 1994 में पहली बार वे चुनाव हारे थे। उसके बाद लगातार पार्षदी का चुनाव जीतते रहे और भाजपा के सभी 64 पार्षदों में वे सबसे वरिष्ठ भी हैं, जिसके चलते पार्टी ने उन्हें सभापति का उम्मीदवार घोषित किया है। श्री यादव का यह भी कहना है कि निगम परिसर में जो परिषद हॉल के भवन का निर्माण कार्य बीते 8 सालों से चल रहा है, उसे अब जल्द ही पूरा कराया जाएगा। दरअसल निगम परिषद का पुराना हॉल अब छोटा पड़ता है और बीते कई सालों से निगम परिषद की बैठकें ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर से लेकर गांधी हॉल और अन्य जगह आयोजित होती रही है। आज भी परिषद का पहला सम्मेलन ब्रिलियंट में ही 11 बजे से आहुत किया गया है, जिसमें कलेक्टर मनीष सिंह, सभापति के साथ-साथ अपील कमेटी का भी निर्वाचन करवाएंगे।


    आज के पहले सम्मेलन हेतु अफसरों को सौंपा जिम्मा
    सभी नगर परिषदों के निर्वाचित पार्षदों का भी आज पहला सम्मेलन आयोजित किया गया है, जिसके चलते कलेक्टर मनीष सिंह ने पीठासीन और सहायक अधिकारियों की नियुक्ति के आदेश जारी किए हैं। नगर परिषद देपालपुर के निर्वाचित पार्षदों के प्रथम सम्मेलन के लिए एसडीएम देपालपुर रवि वर्मा, देपालपुर के नगर परिषद कार्यालय में यह सम्मेलन 10 अगस्त को प्रात: 11 बजे आयोजित किया जाएगा। इसी तरह नगर परिषद राऊ के लिए डिप्टी कलेक्टर अक्षय सिंह मरकाम, नगर परिषद हातोद के लिए एसडीएम श्री विजय कुमार मंडलोई को पीठासीन अधिकारी एवं तहसीलदार श्रीमती ममता पटेल को सहायक अधिकारी नियुक्त किया गया है। नगर परिषद मानपुर के लिए अपर कलेक्टर राजेश राठौर को पीठासीन अधिकारी तथा तहसीलदार अभिषेक शर्मा को सहायक अधिकारी नियुक्त किया गया है।

    Share:

    HDFC बैंक ने अपने सभी तरह के लोन पर बढ़ाई ब्याज दरें, जानिए कितना हुआ इजाफा

    Mon Aug 8 , 2022
    नई दिल्ली: देश के नंबर एक प्राइवेट बैंक एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने अपने सभी तरह के लोन्स पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर दी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार बैंक ने 5-10 आधार अंकों की बढ़ोतरी की है. एचडीएफसी बैंक ने सभी लोन टेन्योर्स (Loan tenures) के लिए अपनी मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved