img-fluid

सीमेंट क्रांकीट सड़क घोटाले में चर्चा करना चाहता है विपक्ष, सड़क-स्ट्रीट लाइटों पर भी घेरेगा

August 13, 2022

  • नगर निगम का विशेष मीटिंग बुलाए जाने की मांग

भोपाल। भोपाल नगर निगम की विशेष मीटिंग बुलाने की मांग विपक्ष ने की है। इसे लेकर नेता प्रतिपक्ष शबिस्ता जकी ने शुक्रवार को ननि अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी को लैटर भी सौंपा है। सीमेंट क्रांकीट सड़क घोटाले के मामले में महापौर मालती राय के खिलाफ लोकायुक्त जांच की फाइल खुलने के मामले में विपक्ष चर्चा चाहता है। वहीं, जर्जर सड़कों और बंद स्ट्रीट लाइटों पर भी घेरने की तैयारी कर रहा है।
नेता प्रतिपक्ष जकी की मौजूदगी में पार्षदों ने लैटर अध्यक्ष को सौंपा। बता दें कि 15 साल पहले एमपी नगर में सीमेंट क्रांकीट सड़कों के निर्माण में भाजपा के तत्कालीन 39 पार्षदों को कॉन्ट्रैक्ट को 85 लाख रुपए का अधिक भुगतान करने के मामले में दोषी पाया गया है। वर्तमान महापौर राय भी उस परिषद में पार्षद थीं। हाल ही में प्रभारी संभागायुक्त माल सिंह ने नोटिस जारी किए हैं। इसके बाद कांग्रेस हमलावर हो गई है और विशेष मीटिंग बुलाने की मांग की है। पार्षद मो. सरवर, योगेंद्र सिंह गुड्डू चौहान, प्रियंका मिश्रा, देवांशु कंसाना, पूर्व पार्षद मोनू सक्सेना आदि मौजूद थे।


इन मुद्दों पर भी चर्चा करेंगे
शहर में सड़कों की हालत ठीक नहीं है। सुधार न हो पाने की वजह से विपक्ष महापौर से चर्चा करना चाहता है। शहर के कई इलाकों में स्ट्रीट लाइटें बंद है। नेता प्रतिपक्ष शबिस्ता जकी ने बताया, स्ट्रीट लाइट की जब शिकायत की जाती है तो स्मार्ट सिटी और नगर निगम एक-दूसरे की जिम्मेदारी बताते हैं।

Share:

प्रदेश में सबसे ज्यादा बरसा अरब सागर वाला मानसून

Sat Aug 13 , 2022
भोपाल-नर्मदापुरम और निमाड़ में सामान्य से ज्यादा बारिश भोपाल। जोरदार बारिश से मध्यप्रदेश का अधिकतर हिस्सा तर और तृप्त दिख रहा है। प्रदेश के ज्यादातर डैम और तालाब ओवरफ्लो हो गए। नर्मदा, शिप्रा, कालीसिंध सहित सभी नदियां उफान पर हैं। वहीं रतलाम के सैलाना स्थित केदारेश्वर झरना बेहद खूबसूरत हो गया है। प्रदेश में भारी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved