• img-fluid

    पाकिस्तान के पंजाब में सरकार की हर हरकत पर रख रहा विपक्ष नजर

  • April 05, 2022


    इस्लामाबाद । पाकिस्तान (Pakistan) में इमरान खान ( Imran Khan) ने राष्ट्रपति डॉ आरिफ अल्वी (President Dr. Arif Alvi) से नेशनल असेंबली (National Assembly) को भंग करने की सिफारिश कर विपक्ष को पूरी तरह से धराशायी कर दिया, लेकिन पंजाब प्रांत ( Punjab Province) में सरकार (Government) की हरकतों को लेकर विपक्ष सतर्क हो गया है। चर्चा है कि सरकार प्रांत में राज्यपाल शासन (Governor’s Rule) लगाने के बारे में सोच रही है।

    दरअसल, एक्सप्रेस ट्रिब्यून मंगलवार को अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी है। बताया जा रहा है कि पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) ने प्रांत में अपने सांसदों को सतर्क रहने का निर्देश देते हुए सरकार की ओर उठाए जाने वाले इस तरह के किसी भी कदम को रोकने के लिए संयुक्त विपक्ष पर विचार-विमर्श किया है। इस संबंध में श्री अलीम खान और श्री तरीन खान समूह, (पीटीआई के असंतुष्ट समूह) से समर्थन मांगा है।



    प्राप्त रिपोर्टों में कहा गया है कि सभी विपक्षी नेताओं ने 6 अप्रैल तक संयुक्त रूप से एक आम रणनीति के तहत काम करने पर सहमति व्यक्त की है। इस दिन पंजाब विधानसभा में सदन के नए नेता का चुनाव करने के लिए मतदान की उम्मीद है। पंजाब विधानसभा में विपक्ष के नेता हमजा शहबाज ने कहा, “पंजाब में स्थिति बहुत विकट है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार कोई भी “असंवैधानिक कदम” उठा सकती है।

    इस बीच, पंजाब के नवनियुक्त राज्यपाल उमर चीमा ने प्रधानमंत्री इमरान खान से मुलाकात की, जिसके बाद श्री इमरान ने मंगलवार को लाहौर जाने का फैसला किया। उम्मीद की जा रही है श्री इमरान वहां पर पार्टी के नेताओं से मिलेंगे और राजनीतिक संकट से निपटने को लेकर चर्चा करेंगे।

    Share:

    रूस पर शुरू हो सकते हैं युद्ध अपराधों के मुकदमे

    Tue Apr 5 , 2022
    वाशिंगटन । अमेरिकी राष्ट्रपति (US President) जो बाइडन ( Joe Biden) ने रूसी राष्ट्रपति (Russian President) व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) को एक बार फिर युद्ध अपराधी (war criminals) कहा और युद्ध अपराधों (war crimes) के मुकदमे का आग्रह किया है, यह स्‍थ‍िति यूक्रेन (Ukraine) के बूचा शहर में नागरिक हत्याओं (civilian killings) पर वैश्विक आक्रोश […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved