भोपाल। निशातपुरा में इलाके में बिजली विभाग की एटीपी मशीन से 8.71 लाख की चोरी का पुलिस ने 24 घंटे के अंदर की खुलासा कर दिया। चोर एटीपी मशीन का आपरेटर ही निकला है। जांच में सामने आया है कि आरोपित ढाई साल से एटीपी मशीन से रकम चुरा रहा था। किसी को भनक तक नहीं थी। आरोपित के पास से रकम बरामद करने में पुलिस जुटी है। आरोपित ने चोरी की वारदात भी कबूल कर ली है। पुलिस के अनुसार अनिरबन मजूमदार एटीपी की देखरेख करने वाली कंपनी बैली किन टेलीकोन इंफ्रा प्रालि कंपनी में मैनेजर के पद पर पदस्थ है। उन्होंने पुलिस को बताया कि रविवार को सुपरवाइजर संतोष पवार ने फोन पर जानकारी दी कि विश्वकर्मा नगर स्थित बिजली ऑफिस की एटीपी मशीन का शटर का ताला टूटा है। पीछे का लाकर भी टूटा है और बिल के जमा राशि मशीन में नहीं है। फिर उसने मशीन चैक किया की तो मशीन में 8,71,989 रुपया भी नहीं मिला। इसकी शिकायत के बाद पुलिस ने चोरी की एफआईआर दर्ज की । मामले की गंभीरता को देखकर आला अधिकारियों को पूरा घटनाक्रम बताया और पुलिस टीम को जांच में लगाया। जांच में सामने आया है कि रोजाना की बिजली बिल की रकम जो जमा होती है उसे एटीपी आपरेटर कपिल राजपूत नोटों की गड्डी बनाकर लॉकर में रखता था। यदि किसी दिन छुट्टी हो तो राशि डिविजनल कार्यालय में जमा होती थी। आपरेटर कपिल राजपूत द्वारा घटना के दिन लॉकर की राशि छुट्टी होने पर भी डिविजनल ऑफिस में जमा नहीं की गई। पुलिस टीम द्वारा एटीपी आपरेटर कपिल राजपूत (33 ) निवासी ग्राम सहेजपुरी खुर्द थाना सुरखी जिला सागर हाल निवास चांदबड़ थाना स्टेशन बजरिया भोपाल को गिरफ्तार कर पूछताछ की। पुलिस के सामने वह थोडी ही देर में टूट गया और चोरी की वारदात कबूल कर ली।
ढाई साल से कर रहा था चोरी
निशातपुरा टीआई महेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि आरोपित 2017 में एटीपी मशीन पर लगा था। तभी से रकम चोरी करने लगा था। वह रोजाना पैसे चुराता था और जब ऑडिट होता था तो वह रकम को उधार मांग लाकर जमा कर देता था। इसलिए इतने दिनों से वह पकड़ में नहीं आया। उसने ही 8,71,989 रुपये की चोरी करके पैसा अपने पास रख लिया था और एटीपी मशीन को तोड़कर पैसा चोरी हो जाने की सूचना अपने विभाग को दे दी थी । पुलिस ने उसे गिरफतार कर लिया है और रकम बरामदगी की जा रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved