नई दिल्ली। वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup) इस साल भारत (India) में खेला जाना है। इस टूर्नामेंट की शुरुआत 05 अक्टूबर से नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड (england vs new zealand) मैच के साथ होगी। फैंस इस टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं फैंस इस बात को लेकर भी काफी उत्सुक हैं कि वनडे वर्ल्ड कप की ओपनिंग सेरेमनी कब और कहां की जाएगी। इसी बीच इसको भी लेकर एक अपटेड सामने आया है। जिसके अनुसार वर्ल्ड कप की ओपनिंग सेरेमनी 4 अक्टूबर को अहमदाबाद में ही की जाएगी। जिसके अगले ही दिन वर्ल्ड कप के मैच शुरू हो जाएंगे।
वनडे वर्ल्ड कप में की जाने वाली ओपनिंग सेरेमनी (opening ceremony) के लिए सटीक वेन्यू (venue) अभी भी तय नहीं है, लेकिन उम्मीद यह है कि अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ही इसका आयोजन किया जाएगा। यह प्रतिष्ठित स्टेडियम न केवल 5 अक्टूबर को उद्घाटन मैच बल्कि 19 नवंबर को फाइनल मैच की भी मेजबानी करेगा। इस मौके पर आईसीसी (ICC) के सदस्य, दुनिया भर के बोर्ड के सदस्य और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे।
क्रिकबज के रिपोर्ट के अनुसार, ओपनिंग सेरेमनी समारोह छोटा लेकिन चकाचौंध भरा होने की उम्मीद है, जिसका समापन एक सांस्कृतिक उत्सव में होगा। इस दौरान दसों टीम के कप्तान भी वहां मौजूद रहेंगे। आईसीसी इस कार्यक्रम के दौरान कप्तानों के लिए एक औपचारिक ब्रीफिंग सेशन आयोजित करेगा जिसे ‘कैप्टन्स डे’ के रूप में जाना जाता है। ओपनिंग सेरेमनी से एक दिन पहले 10 टीमों में से छह को अभ्यास मैचों में भाग लेना है। इन मुकाबलों में भारत का मुकाबला नीदरलैंड से होगा, ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला पाकिस्तान से होगा और श्रीलंका का मुकाबला अफगानिस्तान से होगा।
4 अक्टूबर की सुबह कप्तानों के अहमदाबाद पहुंचने की उम्मीद है, शाम को सभी दस कप्तानों का आपस में फोटोशूट किया जाएगा। साल 2011 में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन भारत और बांग्लादेश में किया गया था। उस दौरान ओपनिंग सेरेमनी ढाका, बांग्लादेश में आयोजित किया गया था। उस अवसर पर, कप्तानों को विस्तृत रूप से सजाए गए रिक्शों के माध्यम से मैदान तक ले जाया गया जो आज भी फैंस के दिलों में जिंदा है। अगर वनडे वर्ल्ड कप 2023 की ओपनिंग सेरेमनी नरेंद्र मोदी स्टेडियम में की जाएगी तो वर्ल्ड कप के दौरान वहां ये 5 बड़े इवेंट होंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved