img-fluid

क्षत्रिय करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष की खुली धमकी, कहा- आदिपुरुष के डायरेक्टर को घर में घुस के मारेंगे

June 18, 2023

भोपाल। फिल्म आदिपुरुष (movie Adipurush) को लेकर देश भर में बवाल मचा हुआ है। फिल्म के डायलॉग (movie dialogues) और उसमें प्रयोग की गई भाषा का विरोध देश भर में देखने को मिल रहा है। क्षत्रिय करणी सेना (Kshatriya Karni Sena) में भी फिल्म डायरेक्टर के प्रति भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है। क्षत्रिय करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने एलान कर दिया है कि जहां भी फिल्म आदिपुरुष के डायरेक्टर (Director of the Adipurusha) दिखेंगे वहां उन्हें वह मारेंगे। इसके लिए करणी सेना के सदस्य तमाम जगह फिल्म के डायरेक्टर की तलाश कर रहे हैं।


क्षत्रिय करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज शेखावत का कहना है कि ट्रेलर के समय ही जब इसका विरोध किया गया था। उसके बावजूद भी सेंसर बोर्ड द्वारा इसकी रिलीज होने की परमिशन क्यों दी गई। वहीं, क्षत्रिय करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष इंदल सिंह राणा ने विवादित फिल्म के डायलॉग लेखक मनोज मुंतशिर को खुली धमकी दी है। इंदल ने आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग कर कहा कि शहर भी तेरा, घर भी तेरा, सर भी तेरा और जूता रहेगा क्षत्रिय करणी सेना का… याद रख लेना। बहुत जल्दी हिसाब करेंगे, बहुत जल्दी हिसाब करेंगे। ठोक कर बोल रहा हूं, बोल… जिसको बोलना है।

Share:

MP के भाजपा विधायक ने अपनी ही पार्टी के सांसद को बताया राक्षस

Sun Jun 18 , 2023
भोपाल। आए दिन पार्टी से बगावती तेवर दिखाने वाले मैहर के भाजपा विधायक नारायण त्रिपाठी (Maihar’s BJP MLA Narayan Tripathi) ने सतना सांसद गणेश सिंह के ऊपर जमकर हमले बोले। भड़ास निकालते हुए उन्होंने कह दिया कि हमारे सभी लोकार्पण के कार्यक्रम में जाकर सांसद अपनी वाहवाही लूट रहे हैं। वह बताएं कि उन्होंने केंद्र […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved