• img-fluid

    भारत और इंग्लैड महिला क्रिकेट टीम के बीच खेला गया एक मात्र टेस्ट मैच ड्रा

  • June 20, 2021
    नई दिल्ली। भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian women’s cricket team) ने इंग्लैंड (England) के खिलाफ ब्रिस्टल में खेले गए एक मात्र टेस्ट मैच को शनिवार को ड्रॉ करा दिया। भारत (India) की तरफ से स्नेह राणा (Sneh Rana) और शैफाली वर्मा (Shafali Verma) ने अपने डेब्यू टेस्ट (debut test) में शानदार प्रदर्शन करते हुए मैच को ड्रा (draw the match) कराने में अहम भूमिका निभाई। स्नेह राणा ने जहां आलराउंड प्रदर्शन करते हुए पहली पारी में 4 विकेट हासिल किए वहीं दूसरी पारी में नाबाद 80 रन की अहम पारी खेली। वहीं ओपनर शैफाली वर्मा ने पहली पारी में 96 एवं दूसरी पारी में 63 रन की शानदार पारी खेली। शैफाली वर्मा को उनके इस शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच से सम्मानित किया गया। 
    मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान टीम ने 9 विकेट पर 396 रन बनाकर अपनी पहली पारी घोषित कर दी थी। जवाब में भारतीय टीम पहली पारी में 231 रन पर ऑलआउट हो गयी। इसके बाद मेजबान टीम ने भारत को फॉलोऑन खेलने को दिया। जिसके बाद भारतीय टीम ने आखिरी दिन दूसरी पारी में मैच समाप्त होने तक 8 विकेट पर 344 रन बनाकर मैच ड्रा करा दिया। अंतिम दिन एक समय भारतीय टीम 240 रन पर 8 विकेट खोकर हार की तरफ जाती दिख रही थी, लेकिन स्नेह राणा (नाबाद 80 रन) और तानिया भाटिया (नाबाद 44 रन) के नौंवे विकेट लिए 104 रनों की नाबाद शतकीय साझेदारी ने भारत को हार से बचाया और मैच ड्रा कराने में कामयाब रहीं। इसके अलावा दूसरी पारी में शैफाली वर्मा ने 63, दीप्ति शर्मा ने 54, पूनम राउत ने 39 रन बनाएं। 

    Share:

    अटल प्रोग्रेस-वे से होगा ग्वालियर-चंबल अंचल में विकास के नए आयाम

    Sun Jun 20 , 2021
    भोपाल। मध्‍य प्रदेश में अटल प्रोग्रेस-वे ग्वालियर-चंबल अंचल में विकास (Development in Atal Progress-Way Gwalior-Chambal Zone) के नए आयाम गढ़ने जा रहा है। इन दिनों जिस तेजी के साथ इसपर कार्य शुरू हुआ है, उसे देखकर लग रहा है कि जल्‍द ही यह मूर्त रूप लेगा और न केवल मध्‍य प्रदेश के तमाम लोगों के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved