नई दिल्ली। संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirates) में कारोबार करने वाले भारतीय कारोबारी व समाजसेवी एसपी सिंह ओबेरॉय के लिए अमृतसर से दुबई (Amritsar to Dubai) की यात्रा इस बार बहुत खास रही। इस सफर के दौरान उन्होंने खुद को ‘महाराजा’ जैसा महसूस किया। दरअसल बुधवार को एयर इंडिया (Air India) की तीन घंटे की इस अंतरराष्ट्रीय उड़ान में सफर करने वाले वह इकलौते यात्री थे।
ओबेरॉय ने बताया कि 23 जून को सुबह करीब 4 बजे उन्होंने अमृतसर से दुबई के लिए एयर इंडिया (AI-929) की उड़ान पकड़ी। वह बहुत ही सौभाग्यशाली थे कि पूरे विमान में वह इकलौते यात्री थे। पूरे सफर के दौरान महाराजा (King) जैसा अनुभव हुआ।
दस साल का गोल्डन वीजा और दुबई में कारोबार करने वाले ओबेरॉय ने कहा कि जब उन्होंने 750 दिरहम में एयर इंडिया का टिकट खरीदा था तो उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वह चार्टर्ड विमान (chartered aircraft) में सफर करेंगे। विमान के पूरे क्रू से बहुत अच्छा व्यवहार किया और खाली विमान की कई तस्वीरें खींची। इतना ही नहीं, क्रू और पायलटों के साथ भी तस्वीरें लीं।
हालांकि उन्होंने कहा कि बिना किसी सहयात्री के पूरा सफर काफी बोझिल भी रहा। बोर होने से बचने और समय काटने के लिए उन्होंने एयरबस 320 विमान की सीटों और खिड़कियों को गिना। साथ ही कदमों से विमान की लंबाई नापी। विमान के लैंड होने और उड़ान भरते समय पंजाब के यात्रियों द्वारा ‘जो बोले सो निहाल’ और ‘सत श्री अकाल’ के उद्घोष को मिस किया।
ओबेरॉय को पहले एयर इंडिया ने उड़ान के लिए अनुमति देने से इनकार कर दिया था लेकिन नागरिक उड्डयन मंत्रालय के दखल के बाद उन्हें मंजूरी दी गई।
उन्होंने कहा कि उनके पास संयुक्त अरब अमीरात पूर्ण टीकाकरण (vaccination) का प्रमाणपत्र समेत सभी यात्रा दस्तावेज थे। हरदीप सिंह पुरी के मंत्रालय के हस्तक्षेप के बाद विमान पर सवार होने की अनुमति मिली।
हालांकि उन्होंने कहा कि यदि अगली बार फिर उन्हें अकेले सफर करने का मौका मिला तो वह उसे मना कर देंगे। यह जिंदगी में एक बार के लिए ही अच्छा है। अकेले सफर करना बहुत बोरिंग होता है। संयुक्त अरब अमीरात ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अप्रैल से भारत से यात्री उड़ानों पर रोक लगाई हुई है। इस मामले पर एयर इंडिया ने कोई टिप्पणी नहीं की।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved