सुविधा के लिए शुरू की गई योजना में यात्रियों ने नहीं दिखाई रूचि
इन्दौर। इन्दौर रेलवे स्टेशन सहित मंडल के 8 स्टेशनों पर रेल यात्रियों की सुविधा के लिए डिस्पोजेबल कंबल, चादर, मास्क आदि की सुविधा शुरू की गई थी। इसके िलए रेलवे स्टेशन पर स्टॉल लगाए गए हैं, लेकिन इन्दौर में पिछले चार दिनों में मात्र एक कंबल और मास्क ही बिक पाया है।
अभी कोरेाना को लेकर रेलवे प्रशासन स्पेशल ट्रेनों का संचालन कर रहा है और इन ट्रेनों में संक्रमण रोकने के लिए चादर, कंबल और तकिये नहीं दिए जा रहे हैं, लेकिन कुछ यात्रियों की डिमांड थी कि कई यात्री घर से कंबल-चादर नहीं ला पाते और उन्हें सफर में परेशानी उठाना पड़ती है। इसके लिए प्लेटफार्म क्रमांक 4 पर एक स्टॉल शुरू किया गया है। 4 दिसम्बर से इस स्टॉल पर डिस्पोजेबल यानि यूज एंड थ्रो चादर, कंबल, तकिये, मास्क, सेनिटाइजर और हैंड ग्लव्ज बेचे जा रहे हैं, लेकिन इसमें यात्रियों की रूचि ही नहीं है। 4 तारीख को तो यहां केवल एक हेटकेप ही बिकी थी ,जिसकी कीमत 10 रुपए थी। वहीं 5 तारीख को 20 रुपए के 2 मास्क ही यात्रियों ने खरीदे तो 6 दिसम्बर को मात्र एक सेनिटाइजर का पाउच खरीदा, जिसकी कीमत 30 रुपए हैं। कंबल, चादर और तकिये में से कल मात्र एक कंबल ही बिका, जिसकी कीमत 150 रुपए हैं। इन चार दिनों में स्टॉल से यात्रियों ने सामान खरीदने में रूचि नहीं दिखाई और मात्र 210 रुपए का सामान ही बिक पाया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved