डेस्क: मेघालय (Meghalaya) के प्रतिष्ठित संगठन मेघालय स्वदेशी जनजातीय अधिकार संवैधानिक अधिकार आंदोलन (Indigenous Tribal Constitution Rights Movement) ने नॉर्थ-ईस्टर्न हिल यूनिवर्सिटी (North-Eastern Hill University) में आंदोलन कर रहे छात्रों (Student) के प्रति पूर्ण समर्थन व्यक्त किया है. छात्रों की मांगों में विश्वविद्यालय में पारदर्शिता, जवाबदेही और कुलपति डॉ. शुक्ला को हटाने की मांग शामिल है.
आंदोलनकारी छात्रों के साथ एकजुटता जताते हुए MITCRM ने तीन महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं. MITCRM के सलाहकार, इरविन के. सियेम सुत्ंगा ने इस बारे में कहा, “हम भूख हड़ताल पर बैठे छात्रों का समर्थन करने आए हैं. सुत्ंगा ने कहा, “हमारा संगठन 2017 से सक्रिय है और इस मुद्दे की गंभीरता को देखते हुए हमारी जिम्मेदारी और भी अधिक बढ़ गई है, खासकर जब NEHU जैसी प्रतिष्ठित संस्थान की छवि को वर्तमान प्रशासनिक नीतियों से ठेस पहुंच रही है.”
MITCRM ने लिए बड़े फैसले
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved