मुंबई। हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की एक तस्वीर सामने आई है, जो गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) मैनेजमेंट और फैंस के लिए कतई शुभ संकेत नहीं है। तस्वीर में हार्दिक पीठ (Hardik Pandya Fitness) की मसाज लेते दिख रहे हैं। यह तस्वीर शुक्रवार को पंजाब किंग्स (GT vs PBKS) के खिलाफ मैच के दौरान की है। तस्वीर को देखकर तो यही अंदाजा लग रहा है कि उन्हें अब भी पीठ में दिक्कत है। अगर यह सही साबित हुई तो गुजरात टाइटंस को आने वाले समय में बड़ा झटका लग सकता है।
इस सीजन में पहली बार हिस्सा ले रही गुजरा टाइटंस ने उन्हें कप्तान बनाया है और उम्मीद कर रही होगी कि वह टीम को खिताब तक पहुंचाएंगे। अगर हार्दिक की चोट उभरती है और वह आगे नहीं खेल पाते हैं तो वाकई फ्रेंचाइजी के लिए बड़ा झटका साबित होगा। हालांकि, हार्दिक लगातार टीम के लिए परफॉर्म करने की कोशिश कर रहे हैं। पंजाब के खिलाफ भी उन्होंने ही टीम को पहला विकेट दिलाया था। इस सीजन में उन्होंने अब तक 12 ओवर किए हैं, जबकि 95 रन खर्च करते हुए 2 विकेट झटके हैं।
T20 वर्ल्ड कप में नहीं की थी बॉलिंग
हार्दिक कमर की चोट (Hardik Back Injury) और फिर ‘रिहैबिलिटेशन’ के कारण पिछले साल टी20 विश्व कप से भारतीय टीम से बाहर हैं। टी20 विश्व कप में बड़े मैचों में भारत के लिए गेंदबाजी (Hardik Pandya Bowling) नहीं करने के लिए उनकी काफी आलोचना हुई थी। सिलेक्टर्स का कहना था कि उन्होंने कहा था कि वह फिट हैं और बॉलिंग करेंगे। इसी शर्त पर उन्हें टीम में सिलेक्ट किया गया था। हार्दिक बैट से भी कमाल नहीं कर सके थे।
आईपीएल से ठीक पहले रणजी ट्रॉफी से नाम लिया था वापस
भारतीय टीम में शामिल होने के लिए सिलेक्टर्स ने हार्दिक पंड्या के सामने रणजी ट्रॉफी खेलने की शर्त रखी थी, लेकिन बड़ोदा के इस ऑलराउंडर ने डोमेस्टिक क्रिकेट नहीं खेलने का फैसला किया था। इस बारे में जब सिलेक्टर्स से प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूछा गया तो चीफ सिलेक्टर चेतन शर्मा गुस्सा हो गए थे। उन्होंने कहा था कि यह तो खिलाड़ी को पता होगा। आप उनसे क्यों नहीं पूछते?
2018 के बाद से जी का जंजाल बनी पीठ की चोट
2018 में एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ पीठ की चोट के चलते ही हार्दिक पंड्या को मैदान से बाहर स्ट्रेचर पर लिटाकर ले जाया गया था। उसके बाद से वह उस तरीके से बॉलिंग नहीं कर पा रहे हैं, जिसके लिए जाने जाते हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हैं। यहां तक कि इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस तक के लिए बॉलिंग की। शायद इसलिए फ्रsचाइजी ने उन्हें मेगा ऑक्शन से ठीक पहले रिलीज करने का फैसला किया था। इसके बाद गुजरात टाइटंस ने उन्हें टीम का कप्तान बनाया था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved