भोपाल। बागसेवनिया इलाके में एटीएम को लूटने की कोशिश करने वाले आरोपित श्यामला हिल्स पुलिस के हाथ लग गए। पुलिस ने शुक्रवार शनिवार की दरमियानी रात आरोपितों को एक गुमठी से चोरी करते समय रंगे हाथों हिरासत में लिया। थाने लाकर आरोपितों से पूछताछ की तो एक आरोपित कमला नगर के नामी बदमाश सप्पू शूटर का भाई निकला। आरोपित ने कबूल किया कि उसने ही अपने बदमाश भाई की जमानत करने के लिए वारदात की थी। जो अभी जेल में है। पुलिस के अनुसार हसनात नगर पुलिया के पास एक गुमठी में चोरी करते समय पुलिस ने भदभदा सब्जी मंडी रोड कमला नगर निवासी अतिउल्ला खान उर्फ आसु (24) और बुधवारा चटाईपुरा का रहने वाला 24 वर्षीय अरबाज खा को हिरासत में लेकर थाने लाया गया। जहां आरोपितों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि इससे पहले भी 5 नवबंर को एक गुमठी में चोरी कर चुके थे। आरोपितों के पास से चोरी दो बाइक भी बरामद की गई हैं। पुलिस ने पूछताछ में बागसेवनिया के शंकराचार्य नगर स्थित एटीएम को 2 और 3 नवबंर की रात लूटने की कोशिश की वारदात भी कबूल कर ली है। इस वारदात में शामिल एक आरोपित प्रकाश अहिरवार अभी फरार है। मुख्य आरोपित अतिउल्ला खान कमला नगर के नामी बदमाश पप्पू पिस्टल का भाई है। अतिउल्ला ने पुलिस को बताया कि अपने भाई की जमानत कराने के लिए उसे पैसों की जरूरत थी। इसलिए उसने एटीएम लूटने की वारदात की थी, लेकिन पुलिस के हुटर की आवाज सुनकर वह मौके से भाग निकले थे। हम बता दें कि आरोपितों ने लोहे की राड से पूरा एटीएम तोड़ दिया था। आरोपित अतिउल्ला शातिर चोर है। उसके खिलाफ तलैया, श्यामलाहिल्स, बागसेवनिया और गांधी नगर आधा दर्जन आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। आरोपितों से पूछताछ जारी है, उनसे और चोरी की वारदात का खुलासा हो सकता है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved