इंदौर। बीते दिनों नगर निगम (municipal Corporation) के सफाई मित्र को जिस नशेड़ी ने चाकू मारा था, उसका शव आज फांसी के फंदे पर लटका मिला। पुलिस इसे आत्महत्या मान रही है। तिलकनगर पुलिस (Tilaknagar Police) ने बताया कि बंगाली चौराहे से लगे सुलभ शौचालय (accessible toilet) के पास नीम के पेड़ से टंगा एक शव मिला। मृतक की पहचान राधेश्याम पिता कैलाश (Radheshyam Father Kailash) के रूप में हुई। वह मूल रूप से खंडवा का रहने वाला था और स्कीम नंबर 140 में आईडीए की मल्टी में रहता था।
पुलिस ने उसके बारे में और जानकारी निकाली तो पता चला कि उसने करीब तीन दिन पहले बंगाली चौराहा (Bengali Square) स्थित शराब दुकान के बाहर निगमकर्मी जितेंद्र (Corporation employee Jitendra) को चाकू मारा था। जितेंद्र ने उससे दुकान से दूर हटने को कहा तो उसने हमला कर दिया था। इसके बाद खजराना थाने (Khajrana Police Station) में मामले की एफआईआर (FIR) भी दर्ज हुई थी। पुलिस ने उसे गिरफ्तार भी किया, लेकिन वह छूट गया था। अब पुलिस पता लगा रही है कि उसने आत्महत्या क्यों की। राधेश्याम शराब पीने का आदी था। आत्महत्या से पहले उसने शराब भी पी थी। वह यहां अकेला रहता था। खंडवा में उसके परिजन रहते हैं, जिन्हें भी घटना की सूचना दे दी गई है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम (post mortem) के लिए एमवाय अस्पताल (MY Hospital) की मच्र्यूरी में पहुंचाया है। एफएसएल टीम मौके पर जांच के लिए पहुंच गई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved