img-fluid

‘सनातन धर्म को खत्म करने वाले को जनता…’ ज्योतिरादित्य सिंधिया ने I.N.D.I.A पर साधा निशाना

September 15, 2023

भोपाल: इंडिया अलाइस द्वारा कुछ मीडिया ब्लैक लिस्ट करने को लेकर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि यह जो इंडिया गठबंधन है, इसका उत्तर भारत में ऐसा दल जुड़ा है जो सोचता है की कश्मीर को भारत का अंग बनाना ग़लत है. दक्षिण भारत में इस आई डॉट एन डाट अलायंस का गठबंधन में है, जिसने सनातन धर्म को नष्ट करने की घोषणा कर दी है.

राष्ट्रपिता बापू जिस सनातन धर्म का निर्वाह करके जीवन के अंतिम सांस तक रहे उस सनातन धर्म को नष्ट करने की बात कि जा रही है. बाकी गठबंधन की दूसरे दल पर किसी ने टेप लगा दिया है, सब चुप है जो दल और गठबंधन भारत की भूमि का और भारत की नींव को नष्ट करने की बात करेंगी, उस गठबंधन को नष्ट करने का काम भारत की एक सौ चालीस करोड़ जनता करेंगी.


‘इंडिया गठबंधन को देश की जनता ही ब्लैक लिस्ट करने वाली है’
पूर्वी इलाके में तुष्टिकरण की गठबंधन की सरकार यूपी बिहार में जब यह सत्ता में थे, यूपी में समाजवादी सत्ता में थे, जब मध्य प्रदेश की बात करें तो दिग्विजय सिंह सबसे बड़े उदाहरण है. तुष्टिकरण के, यह जो गठबंधन किसी को ब्लैक लिस्ट करें इस गठबंधन को देश की जनता ही ब्लैक लिस्ट करने वाली है.

इंडिया गठबंधन का दिल काला है’
उन्होंने कहा कि आज जब इस गठबंधन की एक पार्टी सनातन धर्म को खत्म करने की बात कहती है तो बाकी सभी पार्टियां चुप रहती हैं. यह बताता है कि देश की नींव को कमजोर करने का इस गठबंधन का कैसा प्रयास है. उनके गठबंधन में एक दल ऐसा भी है जो कश्मीर को भारत का हिस्सा बताने की बात पर आपत्ति करता है. इंडिया गठबंधन द्वारा कुछ पत्रकारों को ब्लैक लिस्टेड करने की बात पर सिंधिया ने कहा कि जिन लोगों के दिल काले होते हैं वही इस तरह के काम करते हैं.

Share:

CM शिवराज सिंह चौहान ने ओंकारेश्वर में वैदिक रीति-रिवाज से पूजा अर्चना की

Fri Sep 15 , 2023
आदिगुरु शकराचार्य जी की मूर्ति के अनावरण के लिए विशेष धार्मिक अनुष्ठान आरंभ मुख्यमंत्री चौहान 18 सितम्बर को 108 फीट ऊंची आदिगुरु शंकर्राचार्य जी की प्रतिमा का करेंगे अनावरण इंदौर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) ने एकात्म धाम, ओंकारेश्वर (Omkareshwar) में आदिगुरु शकराचार्य (Adiguru Shakracharya) जी की मूर्ति के अनावरण कार्यक्रम […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved