• img-fluid

    Riteish Deshmukh को बुजुर्ग ने सबके सामने कह दिया गुंडा, एक्टर ने बदले में दिया ये जवाब

  • July 25, 2021

    नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) एक बेहतरीन एक्टर होने के साथ-साथ एक बहुत अच्छे इंसान हैं और इस बात का सबूत उनके हाल के एक वीडियो में देखने को मिला. एक्टर को एक बुजुर्ग ने गुंडा तक बोल दिया लेकिन बड़ी शांति से बात को संभालते हुए रितेश उन्हें अपना ख्याल रखने के लिए कहते रहे.

    बेहतरीन शख्स हैं रितेश
    बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) भले ही फिल्मों से अभी कुछ समय के लिए दूर चल रहे हों, लेकिन सोशल मीडिया पर वे अपनी उपस्थिति दर्ज करवाते रहते हैं. कभी वीडियो के जरिए तो कभी किसी पोस्ट के जरिए वे फैन्स के साथ टच में रहते हैं. रितेश का एक लेटेस्ट वीडियो सामने आया है, जो इस बात का सबूत है कि वे कितने डाउन टू अर्थ हैं.

     

    View this post on Instagram

     

    A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

    अंकल ने बुलाया रितेश को गुंडा
    रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh Video) का सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसे देखने के बाद लोग उनकी तारीफ करने लगे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बुजुर्ग अंकल रितेश देशमुख से मिलने के बाद बहुत खुश हैं और वे उनसे हाथ मिलाने के बाद उन्हें अपना मास्क हटाने के लिए कहते हैं. जब रितेश अपना मास्क हटाते हैं तो अंकल कहते हैं कि वे गुंडे की तरह दिख रहे हैं. अंकल के यह कहने के बावजूद रितेश बार-बार उनसे हाथ मिलाते हैं और फिर गाड़ी में बैठकर निकल जाते हैं.

    रितेश की फिल्में
    रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) का यह वीडियो सामने आने के बाद फैंस ने इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देनी शुरू कर दी हैं. रितेश देशमुख के वर्कफ्रंट की बात करें तो जल्द ही फिल्म ‘बच्चन पांडे’ में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में उनके अलावा अक्षय कुमार मुख्य भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगे. रितेश देशमुख की लास्ट रिलीज फिल्म ‘बागी 3’ थी. रितेश सुपरहिट कॉमेडी फ्रेंचाइजी ‘हाउसफुल’ का भी हिस्सा हैं.

    Share:

    ताकत बढ़ाने के लिए खाएं अमरूद, इन बीमारियों में है बेहद लाभकारी, जनिए 5 जबरदस्त लाभ

    Sun Jul 25 , 2021
    डेस्क। इस समय बाजार में नए सीजन के अमरूद (Guava) आ गए हैं. अमरूद एक ऐसा फल है, जो खाने में स्वादिष्ट होने के साथ सेहत के लिए भी काफी गुणकारी होता है. इसमें कैलोरी कम और फाइबर (fiber) अधिक होता है और कोलेस्ट्रॉल ना के बराबर होता है, लिहाजा ये वजन कम (lose weight) […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved