इंदौर न्यूज़ (Indore News)

अल्पसंख्यक मोर्चा के पुराने नेता ने दुखड़ा रोया, कहा- हम वोट तो मांगते हैं, लेकिन हमारे ही लोगों की मदद नहीं करते हैं

इन्दौर (Indore)। कल अल्पंसख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष के भाजपा कार्यालय पहुंचने के पहले पुराने भाजपाई ने अपना दुखड़ा रोया। उन्होंने कहा कि हम चुनाव के समय कार्यकर्ताओं से वोट लाने का तो कहते हैं, लेकिन उसकी मदद नहीं करते। उन्होंने यह भी सुझाव दे डाला कि ऐसी टीम बनाएं जो लोगों की मदद करे। हालांकि उनकी बात पर किसी भी पदाधिकारी ने हामी नहीं भरी।

मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष एम. एजाज खान मालवा-निमाड़ के दौरे के चलते कल उन्हें इंदौर भी आना था। इसको लेकर नगर कार्यसमिति की बैठक रखी गई थी, लेकिन बैठक स्वागत समारोह में तब्दील हो गई। इसके पहले मोर्चा के स्थानीय नेताओं को भी बोलने के लिए बुलाया गया तो भाजपा नेता सद्दाम पठान ने सीधे कह डाला कि हमारी पार्टी में हमारे 4 लोग हैं और वहां (कांग्रेस) 50। हम उनके साथ खड़े नहीं रह सकते, क्योंकि हम अपने लोगों के ही काम नहीं करते हंै। इस पर कार्यकर्ताओं ने तालियां बजाकर उनका समर्थन किया।

उन्होंने कहा कि हम जैसे लोगों की एक सूची बनाई जाए और उसे अपने लोगों को बताएं, ताकि वे हमारी मदद ले सकें। संचालन कर रहे महामंत्री समीर बा ने भी उनकी हां में हां मिलाते हुए कहा कि हम लोगों को तो ले आते हैं, लेकिन उनके दुख-दर्द दूर करने में हमारा हिस्सा नहीं रहता। बाद में जब 9 बजे प्रदेश अध्यक्ष खान पहुंचे तो उनके स्वागत की होड़ मच गई। इसके बाद केवल नगर अध्यक्ष शेख असलम ने स्वागत भाषण दिया और उसके बाद खान अपना भाषण देकर रवाना हो गए। कार्यक्रम में नासिर शाह, बबलू खान, प्रभारी पप्पू शर्मा, महामंत्री सुुधीर कोल्हे भी मौजूद रहे।


इस बार अधिक वोट दिलाने का दावा
नगर अध्यक्ष असलम ने प्रदेश अध्यक्ष के सामने दावा किया कि इस बार सरकार ने इतनी कल्याणकारी योजनाएं बनाई हैं और मुस्लिम समाज ने इसका अधिक से अधिक लाभ लिया है। आगामी विधानसभा चुनाव में हर क्षेत्र से भाजपा को वोट मिलेंगे। बाद में प्रदेश अध्यक्ष ने भी इंदौर के अल्पसंख्यक मोर्चा को लेकर कहा कि सभी पार्टी को मजबूत करने में जुट जाएं और 2023 के साथ 2024 के चुनाव में अपनी भूमिका निभाएं।

Share:

Next Post

रिलीज से पहले विवादों में पड़ी फिल्म ‘ओ माय गॉड-2’ इंदौर में भी हुई है शूट

Wed Jul 19 , 2023
उज्जैन में 15 दिन के शूट में अक्षय भी हुए थे शामिल इंदौर (Indore)। रिलीज से पहले ही विवादों में पड़ी अक्षय कुमार की फिल्म ‘ओ माय गॉड-2’ उज्जैन के साथ ही इंदौर में भी शूट हुई है। अक्षय कुमार और टीम ने करीब 15 दिन उज्जैन में, तो अरुण गोविल, पंकज त्रिपाठी ने इंदौर […]